DLF चेयरमैन का सालाना पैकेज जानकर हैरान रह जाएंगे, CFO की सैलरी जानकर भी चौंक जाएंगे
Advertisement
trendingNow12341020

DLF चेयरमैन का सालाना पैकेज जानकर हैरान रह जाएंगे, CFO की सैलरी जानकर भी चौंक जाएंगे

DLF News: डीएलएफ चेयरमैन राजीव सिंह सबसे अमीर रियल एस्टेट कारोबारी होने के साथ ही सैलरी के मामले में भी टॉप ल‍िस्‍ट में शाम‍िल हैं. कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार डीएलएफ के चेयरमैन और सीएफओ दोनों के वेतन में र‍िकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के बाद जान‍िए उनकी नई सैलरी-

DLF चेयरमैन का सालाना पैकेज जानकर हैरान रह जाएंगे, CFO की सैलरी जानकर भी चौंक जाएंगे

DLF Chairman Salary: दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी डीएलएफ के चेयरमैन राजीव सिंह (DLF Chairman Rajiv Singh) को फाइनेंश‍ियल ईयर 2023-24 के लिए 27.30 करोड़ रुपये का ‘पैकेज’ मिला. यह सालाना आधार पर 38 प्रतिशत ज्‍यादा है. डीएलएफ की तरफ से जारी हाल‍िया एनुअल रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के चेयरमैन और फुट टाइम होल टाइम डायरेक्‍टर राजीव सिंह को प‍िछले व‍ित्‍त वर्ष के लिए 27.30 करोड़ रुपये का पारिश्रमिक मिला है. इससे पहले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 19.77 करोड़ रुपये था. हाल ही में जारी ग्रोहे-हुरुन की नई रैंकिंग में 65 साल के राजीव स‍िंह को सबसे अमीर रियल एस्टेट कारोबारी आंका गया है. उनकी संपत्ति 1,24,420 करोड़ रुपये है.

मार्केट वैल्‍यू मं देश की टॉप रियल एस्टेट कंपनी

डीएलएफ दो लाख करोड़ रुपये की मार्केट वैल्‍यू के साथ रियल एस्टेट कंपनियों में टॉप पर है. सालाना रिपोर्ट के अनुसार डीएलएफ के एमडी और सीएफओ अशोक कुमार त्यागी को 2023-24 के लिए सैलरी पैकेज के रूप में 13.52 करोड़ रुपये मिले हैं. यह भी फाइनेंश‍ियल ईयर 2022-23 के 10.64 करोड़ रुपये से 27 प्रतिशत ज्‍यादा है. त्यागी को एमडी के रूप में उनकी मौजूदा भूमिका के अलावा 13 मई, 2024 से कंपनी का सीएफओ भी नियुक्त किया गया है.

158 से ज्‍यादा रियल एस्टेट प्रोजेक्‍ट को डेवलप क‍िया
डीएलएफ (DLF) की तरफ से कहा गया क‍ि कंपनी अपने बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर्स की मंजूरी के बाद सैलरी, लाभ, भत्ते और कमीशन के रूप में पार‍िश्रम‍िक का भुगतान करती है. नामांकन और पारिश्रमिक समिति (NRC) की सिफारिश के बेस पर बोर्ड ऑफ डायरेक्‍टर की तरफ से सालाना सैलरी इंक्रीमेंट को मंजूरी दी जाती है. डीएलएफ मार्केट कैप के मामले में देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनी है. कंपनी की तरफ से 158 से ज्‍यादा रियल एस्टेट प्रोजेक्‍ट को डेवलप क‍िया गया है.

डीएलएफ ग्रुप के पास हाउस‍िंग और कमर्श‍ियल सेक्‍टर में 215 मिलियन वर्ग फीट की फ्यूचर डेवलपमेंट की क्षमता है. इसके पास 44 मिलियन वर्ग फीट से ज्‍यादा का एन्युटी पोर्टफोलियो है, जिसकी सालाना किराये की आमदनी 4,000 करोड़ रुपये से ज्‍यादा है. डीएलएफ का कुल रेवेन्‍यू बढ़कर 2023-24 में 6,958 करोड़ रुपये हो गया. यह साल-दर-साल के आधार पर 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. इसकी कुल आमदनी में साल दर साल के आधार पर 33 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी गई. यह पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान यह 2,730 करोड़ रुपये पर रही.

Trending news