...तो क्या टूट जाएगा महायुति गठबंधन; कांग्रेस ने कर दिया बड़ा दावा, चल रही अंदरूनी खींचतान
Advertisement
trendingNow12624330

...तो क्या टूट जाएगा महायुति गठबंधन; कांग्रेस ने कर दिया बड़ा दावा, चल रही अंदरूनी खींचतान

Maharashtra News: कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने महायुति गठबंधन को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि गठबंधन में  अंदरूनी खींचतान चल रही है. 

...तो क्या टूट जाएगा महायुति गठबंधन; कांग्रेस ने कर दिया बड़ा दावा, चल रही अंदरूनी खींचतान

Maharashtra News: महाराष्ट्र में भाजपा ने गठबंधन के साथ सरकार बनाई है. बीते दिन संजय राउत ने भाजपा पर निशाना साधा था. अब गठबंधन को लेकर कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ महायुति के सहयोगियों के बीच सत्ता के लिए ‘अंदरूनी खींचतान’ जारी है. सरकार अराजक तरीके से काम कर रही है.  

पटोले ने बातचीत में आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में अशांति की स्थिति है क्योंकि देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से निभाने में विफल रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि जब से भाजपा नीत महायुति गठबंधन सत्ता में आया है, तीनों सत्तारूढ़ दलों के बीच सत्ता के लिए अंदरूनी खींचतान जारी है. 

सरकार की स्थिति चिंताजनक है क्योंकि वह अराजक तरीके से काम कर रही है. फडणवीस महायुति सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं. पटोले ने कहा कि राज्य में उथल-पुथल है क्योंकि मुख्यमंत्री फडणवीस अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से निभाने में विफल हो रहे हैं. फडणवीस को मुख्यमंत्री पद के साथ न्याय करना चाहिए. 

उन्होंने कहा कि सरकार अपनी ‘लाडकी बहनों’ की दुर्दशा के प्रति उदासीन है. लाडकी बहन योजना का जिक्र किया जिसके तहत महिलाओं को 1,500 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाती है. साथ ही कहा कि बेरोजगारी चरम पर है. प्यारी बहनों के किसान पति रोज आत्महत्या कर रहे हैं. सरकार ने सोयाबीन के लिए 6,000 रुपये प्रति क्विंटल का दाम देने का वादा किया था, लेकिन किसानों को 3,000 रुपये भी नहीं मिल रहे हैं. धान, प्याज और कपास का उत्पादन करने वाले किसानों की भी स्थिति भिन्न नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि 65 फीसदी मंत्री दागदार छवि वाले हैं और महाराष्ट्र की छवि दिन-प्रतिदिन गिरती जा रही है. ( भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news