GST Collection: सरकार के ल‍िए बड़ी खुशखबरी, अक्टूबर में GST कलेक्‍शन ने दूसरी बार बनाया र‍िकॉर्ड
Advertisement
trendingNow11420091

GST Collection: सरकार के ल‍िए बड़ी खुशखबरी, अक्टूबर में GST कलेक्‍शन ने दूसरी बार बनाया र‍िकॉर्ड

GST: पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक था. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक अक्टूबर 2022 में सकल जीएसटी संग्रह 1,51,718 करोड़ रुपये था.

GST Collection: सरकार के ल‍िए बड़ी खुशखबरी, अक्टूबर में GST कलेक्‍शन ने दूसरी बार बनाया र‍िकॉर्ड

Goods and Services Tax: अक्‍टूबर का महीना केंद्र सरकार के ल‍िए राहत लेकर आया है. वस्तु एवं सेवा कर संग्रह (GST) अक्टूबर में 16.6 प्रतिशत बढ़कर 1.52 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. यह अब तक का दूसरा सबसे अधिक जीएसटी संग्रह (GST Collection) है. जीएसटी संग्रह अप्रैल में लगभग 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था.

सेंट्रल जीएसटी 26,039 करोड़ रुपये
पिछले साल अक्टूबर में यह आंकड़ा 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक था. एक आधिकारिक बयान के मुताबिक अक्टूबर 2022 में सकल जीएसटी संग्रह 1,51,718 करोड़ रुपये था. इसमें केंद्रीय जीएसटी 26,039 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 33,396 करोड़ रुपये और एकीकृत जीएसटी की हिस्सेदारी 81,778 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 37,297 करोड़ रुपये सहित) है.

बयान में कहा गया कि उपकर के जरिए 10,505 करोड़ रुपये (वस्तुओं के आयात पर एकत्रित 825 करोड़ रुपये सहित) जमा हुए. जीएसटी संग्रह लगातार आठ महीनों में 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है. सितंबर 2022 में 8.3 करोड़ ई-वे बिल निकाले गए, जो अगस्त 2022 के 7.7 करोड़ ई-वे बिल से काफी अधिक हैं. (भाषा)

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news