HCL Technologies: कंपनी ने 18 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसमें 6 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है.
Trending Photos
HCL Tech Dividend: देश की दिग्गज टेक्नोलॉजी कंपनी एचसीएल टेक ने सोमवार को वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर अवधि) के नतीजे ऐलान किया. वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 5.5 प्रतिशत बढ़कर 4,591 करोड़ रुपये हो गया है. इस दौरान कंपनी की आय 5.1 प्रतिशत बढ़कर 29,890 करोड़ रुपये हो गई है.
कंपनी ने 18 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान किया है. इसमें 6 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी शामिल है. विश्लेषकों के अनुसार, तीसरी तिमाही का प्रदर्शन और संशोधित मार्गदर्शन यह दर्शाता है कि कंपनी वित्त वर्ष 2025 में टियर 1 आईटी कंपनियों के मुकाबले अधिक ग्रोथ डिलीवर करने की राह पर है.
तीसरी तिमाही में 2134 नए कर्मचारियों की भर्ती
तीसरी तिमाही में कंपनी का ईबीआईटी मार्जिन 19.5 प्रतिशत रहा, जो कि वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में 18.58 प्रतिशत था. ईबीआईटी मार्जिन 90 बीपीएस (तिमाही आधार पर) बढ़ा, जो विश्लेषकों के 19.3 प्रतिशत के अनुमान से अधिक था.
कंपनी ने तीसरी तिमाही में नए 2,134 कर्मचारियों की भर्ती की है और इसे मिलाकर एचसीएल टेक के कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 2,20,755 हो गई है. अक्टूबर से दिसंबर 2024 की अवधि में कंपनी में नौकरी छोड़ने की दर 13.2 प्रतिशत रही है, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के आंकड़े 12.8 प्रतिशत से अधिक है.
कंपनी ने क्या कहा?
एचसीएल टेक के सीईओ और प्रबंध निदेशक सी विजयकुमार ने कहा, "एचसीएलटेक ने स्थिर मुद्रा में तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 3.8 प्रतिशत और 19.5 प्रतिशत के ईबीआईटी के साथ मजबूत वृद्धि दर्ज की है. मुझे खुशी है कि यह वृद्धि व्यवसाय लाइनों में व्यापक-आधारित प्रदर्शन द्वारा संचालित है. यह विभिन्न क्षेत्रों और भौगोलिक क्षेत्रों में फैले हमारे ग्राहकों की कंपनी के डिजिटल और एआई पेशकशों पर विश्वास की पुष्टि करता हैं."
बीती तिमाही में कंपनी की नई डील बुकिंग 2.1 अरब डॉलर रही है.
(इनपुट- IANS)