Advertisement
trendingPhotos2600015
photoDetails1hindi

एक्सीडेंट में माता-पिता को खोया, लेकिन नहीं मानी हार; आज चला रहे हैं 3000 करोड़ रुपये का बिजनेस एंपायर

Yashovardhan Birla Net Worth:  मुंबई में जन्मे यशवर्धन बिड़ला भारत के मशहूर बिड़ला परिवार के सदस्य हैं. उनका जीवन शुरुआत से ही लग्जरी से भरा था, लेकिन 1990 में एक हादसे ने उनकी जिंदगी बदल दी.

 

1/6

आज हम एक ऐसे शख्स के बारे में बात करेंगे जिसने जिंदगी के सबसे बड़े दुख को अपनी ताकत में बदल दिया. महज 23 साल की उम्र में माता-पिता और बहन को एक भयानक हादसे में खोने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी. अपने मजबूत इरादों और कड़ी मेहनत से उन्होंने न केवल अपने परिवार की विरासत को संभाला, बल्कि 3000 करोड़ रुपये का बिजनेस एंपायर भी खड़ा किया.

2/6

यह कहानी है यशवर्धन बिड़ला की. यशवर्धन आज न सिर्फ एक सफल बिजनेसमैन हैं, बल्कि फिटनेस आइकॉन और समाजसेवी के रूप में भी जाने जाते हैं. 29 सितंबर 1967 को मुंबई में जन्मे यशवर्धन बिड़ला भारत के मशहूर बिड़ला परिवार के सदस्य हैं. उनका जीवन शुरुआत से ही लग्जरी से भरा था, लेकिन 1990 में एक हादसे ने उनकी जिंदगी बदल दी.

 

3/6

साल 1990 में एक दुर्घटना में उनके पिता अशोक बिड़ला और माता सुनंदा बिड़ला की मौत हो गई. इस हादसे में उनकी छोटी बहन सुजाता बिड़ला की भी मौत हो गई थी.  सिर्फ 23 साल की उम्र में माता-पिता और बहन को खोने के बाद यश ने यश बिड़ला ग्रुप की कमान संभाली. उस वक्त वे अमेरिका में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रहे थे. लेकिन इस जिम्मेदारी को उन्होंने पूरी ईमानदारी और साहस के साथ निभाया. 

 

4/6

यशवर्धन ने मुंबई के HR कॉलेज से स्कूली शिक्षा पूरी की और उसके बाद अमेरिका में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की. अपनी पढ़ाई खत्म करके वे भारत लौटे और यश बिड़ला ग्रुप को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम शुरू किया. यश बिड़ला ग्रुप ने उनके नेतृत्व में टेक्सटाइल, सीमेंट, पावर और कई अन्य क्षेत्रों में विस्तार किया. उन्होंने अपने फैसलों से यह साबित किया कि वे सिर्फ एक विरासत संभालने वाले नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी नेता भी हैं.

 

5/6

इस दौरान यशवर्धन के सामने सफलता के साथ-साथ चुनौतियां भी आईं. 2019 में बिड़ला सूर्या लिमिटेड को यूको बैंक ने विलफुल डिफॉल्टर घोषित किया. बैंक ने बिड़ला पर अब बंद हो चुकी कंपनी द्वारा लिए गए लोन नहीं चुकाने का आरोप लगाया. यश बिड़ला इस मामले को सुलझाने के लिए बैंक से अदालती लड़ाई लड़ रहे हैं.

 

6/6

कानूनी परेशानियों के बावजूद यश बिड़ला ने बिजनेस जगत में अपनी योग्यता साबित करते हुए पर्याप्त संपत्ति बनाने में कामयाबी हासिल की है. 2022 में यशवर्धन बिड़ला की कुल संपत्ति लगभग 5 मिलियन डॉलर आंकी गई थी. यशवर्धन बिड़ला की कहानी हमें सिखाती है कि परिस्थितियां चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों न हों, आत्मविश्वास और मेहनत के बल पर हर बाधा को पार किया जा सकता है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़