Z-Morh tunnel inauguration in Sonamarg: उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को लेकर जमकर तारीफ की है. उमर अब्दुल्ला के इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोग इसे उमर की सकारात्मक सोच मान रहे हैं, तो कुछ इसे राजनीति से प्रेरित कदम बता रहे हैं.
Trending Photos
Omar Abdullah Praises PM Modi: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार (13 जनवरी) को सोनमर्ग टनल के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश और नई दिल्ली के बीच "दूरी कम करने" के लिए काम किया है. जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम में अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के भीतर चुनाव हुए. आपने जम्मू के लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका दिया. इसका श्रेय आपको, आपकी टीम और चुनाव आयोग को जाता है.
पीएम मोदी ने अपने तीनों वादें पूरे किए: उमर अब्दुला
उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ''आपने (प्रधानमंत्री मोदी) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में अपने कार्यक्रम के दौरान तीन बहुत महत्वपूर्ण बातें कही थीं. आपने कहा था कि आप दिल की दूरी और दिल्ली से दूरी को खत्म करने पर काम कर रहे हैं. यह वास्तव में आपके काम से साबित होता है. 15 दिन के अंदर जम्मू-कश्मीर में ये आपका दूसरा प्रोग्राम है. इससे पहले आपने जम्मू को रेलवे डिवीजन की सौगात दी. आज आप खुद सोनमर्ग आए हैं. इस टनल का उद्घाटन करने आए हैं. इन प्रोजेक्ट्स से न सिर्फ दिल की दूरी, बल्कि दिल्ली से दूरी भी कम हो जाती है.''
चुनाव के लिए पीएम मोदी का श्रेय: उमर अब्दुला
सीएम ने आगे कहा, "उस दौरान आपने जम्मू कश्मीर के लोगों से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे और लोगों को अपने वोट के जरिए अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा. आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के भीतर चुनाव हुए. आपने जम्मू के लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका दिया. आपने चुनाव ऐसे करवाए, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. सबसे बड़ी बात यह रही कि कहीं से भी चुनाव में धांधली की खबर सामने नहीं आई. एक भी पोलिंग बूथ में दोबारा मतदान की जरूरत नहीं पड़ी. इसका श्रेय आपको, चुनाव आयोग को जाता है."
#WATCH | Sonamarg: Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah says, "You (PM Modi) said 3 very important things during your program in Srinagar on International Yoga Day. You said that you are working on eliminating- Dil ki Doori (difference of hearts) and Delhi ki Doori (distance from… pic.twitter.com/NSjG1DdLpD
— ANI (@ANI) January 13, 2025
मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि इस टनल का यहां के लोगों को बहुत समय से इंतजार था. इस टनल की वजह से अब लोगों को सर्दियों में सोनमर्ग छोड़कर निचले इलाकों में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साल के 12 महीने यहां पर्यटन होगा. हम सोनमर्ग को एक विंटर टूरिज्म के रूप में विकसित कर पाएंगे. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दुर्भाग्य से पिछले 35-37 वर्षों में हजारों लोगों ने इस देश की प्रगति के लिए, जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया. हम मुल्क का सौदा करने के लिए तैयार नहीं थे.
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री साहब, आज इस सुरंग के उद्घाटन कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि जो लोग इन हमलों को अंजाम देते हैं, जो लोग इस देश की भलाई नहीं चाहते हैं, जो लोग जम्मू-कश्मीर में शांति और प्रगति नहीं देखना चाहते हैं, वैसे लोग कभी सफल नहीं हो सकते, उनको यहां हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा, हम उन्हें हमेशा हराएंगे और यहां से वापस भेजेंगे. हम देश और जम्मू-कश्मीर को कभी नुकसान होता हुआ नहीं देख सकते हैं.
क्या है जेड-मोड़ सुरंग?
सुरंग का निर्माण हिमस्खलन की आशंका वाले क्षेत्र में किया जा रहा है, जिससे सर्दियों के अधिकांश समय में सोनमर्ग की सड़क दुर्गम हो जाती है. सुरंग रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह कश्मीर के एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल सोनमर्ग को सभी मौसम में संपर्क प्रदान करेगी. जिस जगह पर सुरंग स्थित है, वहां Z-आकार की सड़क के कारण सुरंग को Z-मोड़ नाम दिया गया है. इस सुरंग का उद्देश्य श्रीनगर से सोनमर्ग और बाद में लद्दाख के बीच पहुंच को बेहतर बनाना है. 8,500 फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित, सड़क का यह हिस्सा विशेष रूप से सर्दियों के मौसम की स्थिति के लिए संवेदनशील है, और सुरंग का उद्देश्य इन चुनौतियों को कम करना है.
जेड-मोड़ सुरंग भारत के लिए क्यों खास?
Z-मोड़ सुरंग कश्मीर घाटी और लद्दाख दोनों के लिए रणनीतिक और आर्थिक महत्व रखती है. इसका तात्कालिक लाभ सोनमर्ग तक साल भर पहुंच सुनिश्चित करना है, साथ ही यह लद्दाख को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों से लद्दाख की निकटता को देखते हुए, सुरंग सैन्य कर्मियों के लिए तेज़ और अधिक विश्वसनीय पहुंच प्रदान करेगी. जोजिला सुरंग का निर्माण दिसंबर 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है, तब इसका महत्व और बढ़ जाएगा, जो अंततः सोनमर्ग को लद्दाख में द्रास से जोड़ेगी, जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और बढ़ेगी.