FD Rates Hike: एफडी की नई ब्याज दर में हुए बदलाव को बैंक ने 26 अक्टूबर 2022 को लागू कर दिया था. बैंक की तरफ से बताया गया कि बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा 2 करोड़ से कम की एफडी कराने वालों को मिलेगा.
Trending Photos
HDFC Bank FD Rates: अगर आपका खाता भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में है तो यह खबर आपको खुश कर देगी. बैंक की तरफ से मंगलवार सुबह-सुबह अपने ग्राहकों को ई-मेल के जरिये यह खुशखबरी दी गई है. दरअसल, सोमवार शाम और मंगलवार सुबह बैंक ग्राहकों को ई-मेल किया गया कि बैंक ने एफडी रेट को 5.45 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया है. हालांकि यह 6.25 प्रतिशत की ब्याज दर कुछ शर्तों के आधार पर ही दी जाएगी.
2 करोड़ से कम की एफडी वालों को मिलेगा फायदा
हालांकि बैंक की तरफ से दिवाली के तुरंत बाद ही ब्याज दर बढ़ाने का ऐलान किया गया था. एफडी की नई ब्याज दर में हुए बदलाव को बैंक ने 26 अक्टूबर 2022 को लागू कर दिया था. HDFC Bank की तरफ से बताया गया कि बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा 2 करोड़ रुपये से कम एफडी कराने वालों को मिलेगा. इस बार ब्याज दरों में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया गया है.
10 साल तक की करा सकते हैं एफडी
बैंक ने बताया कि आज की गई बढ़ोतरी के बाद से सामान्य ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक मैच्योर होने वाली एफडी पर 3 फीसदी से लेकर 6.25 फीसदी तक का फायदा मिलेगा. बैंक ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि की फिक्सड डिपॉजिट की सुविधा देता है.
HDFC Bank FD Latest Rates -
>> 7 से 14 दिन – 3 फीसदी
>> 15 से 29 दिन – 3 फीसदी
>> 30 से 45 दिन – 3.50 फीसदी
>> 46 से 60 दिन – 4 फीसदी
>> 61 से 89 दिन – 4.50 फीसदी
>> 90 दिन से 6 महीने – 4.50 फीसदी
>> 6 महीने 1 दिन से 9 महीने – 5.25 फीसदी
>> 9 महीने 1 दिन से 1 साल से कम – 5.50 फीसदी
>> 1 साल से 15 महीने – 6.10 फीसदी
>> 15 महीने से 18 महीने – 6.15 फीसदी
>> 18 महीने से 21 महीने – 6.15 फीसदी
>> 21 महीने से 2 साल – 6.15 फीसदी
>> 2 साल 1 दिन – 3 साल- 6.25 फीसदी
>> 3 वर्ष 1 दिन से 5 वर्ष – 6.25 फीसदी
>> 5 वर्ष 1 दिन से 10 वर्ष – 6.20 फीसदी
सीनियर सिटीजन्स को मिलता है ज्यादा ब्याज
अगर सीनियर सिटीजन्स की बात की जाए तो इन ग्राहकों को सामान्य नागरिकों की तुलना में 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा ब्याज का फायदा मिलता है. आज हुए इजाफे के बाद में सीनियर सिटीजन्स को 7 दिनों से 10 साल की अवधि वाली FD पर 3.5 फीसदी से 6.95 फीसदी तक की ब्याज दर मिलेगी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर