Honasa Consumer Share:रोजमर्रा इस्तेमाल के सामान (FMCG Company) बेचने वाली ब्रांड के IPO की लिस्टिंग आज मार्केट में हो गई है. होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयर की मंगलवार को मार्केट में सुस्त शुरुआत हुई.
Trending Photos
Honasa Consumer Share Price: मामाअर्थ (Mamaearth IPO) और द डर्मा कंपनी जैसे नए जमाने के रोजमर्रा इस्तेमाल के सामान (FMCG Company) बेचने वाली ब्रांड के IPO की लिस्टिंग आज मार्केट में हो गई है. होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयर की मंगलवार को मार्केट में सुस्त शुरुआत हुई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य 324 रुपये पर मामूली दो फीसदी की बढ़त के साथ लिस्ट हुआ.
एनएसई पर कंपनी के शेयर ने 1.85 फीसदी की बढ़त के साथ 330 रुपये पर कारोबार शुरू किया. बाद में यह 337.60 रुपये के रिकॉर्ड लेवल तक गया और 323 रुपये के निचले स्तर पर भी आया.
कंपनी का मार्केट कैप 10,000 करोड़
बीएसई पर कंपनी का शेयर अपने निर्गम मूल्य 324 रुपये पर ही लिस्ट हुआ. सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का बाजार मूल्यांकन 10,718.99 करोड़ रुपये रहा. होनासा कंज्यूमर का आईपीओ 7.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
वरुण और गजल ने की थी 2016 में शुरुआत
कंपनी के 1,701.44 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 308-324 रुपये प्रति शेयर था. गुरुग्राम की ब्यूटी और पर्सनल केयर वाली कंपनी की स्थापना 2016 में पति-पत्नी जोड़ी वरुण और गजल अलघ ने की थी. इसकी शुरुआत मामाअर्थ के साथ हुई और पिछले कुछ साल में इसने अपने पोर्टफोलियो में पांच और ब्रांड जोड़े हैं.
337 पर बंद हुआ स्टॉक
होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयर आज 4.04 फीसदी की बढ़त के साथ 337.10 रुपये के लेवल पर बंद हुआ है. आज शेयर का हाई लेवल 340.45 रुपये रहा है. वहीं, लो लेवल 321.10 रुपये रहा.