Dollar Vs Iran Currecny: अमेरिका में जैसे ही डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हुई ईरान की हालात बिगड़ती चली गई. ट्रंप के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के साथ ही ईरान की अर्थव्यवस्था हिचकोले खाने लगी.
Trending Photos
Dollar Vs Iran Currecny: अमेरिका में जैसे ही डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हुई ईरान की हालात बिगड़ती चली गई. ट्रंप के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के साथ ही ईरान की अर्थव्यवस्था हिचकोले खाने लगी. सबसे बुरा हाल ईरानी करेंसी रियाल का है, जो अपने ऑल टाइम लो पर पहुंच गया है. ट्रंप की वापसी का मतलब है कि ईरानी की बर्बादी. मिडिल ईस्ट की कई मोर्चों पर उलझा ये देश भयानक आर्थिक संकट से जूझ रहा है.
सबसे बुरे दौर में ईरान की करेंसी
बुधवार को एक डॉलर के मुकाबले ईरानी रियाल अपने सर्वकालिन निम्न स्तर पर पहुंच गया. 5 फरवरी को ईरान की मुद्रा की विनिमय दर में तेज गिरावट आई है और यह अबतक के सबसे निचले स्तर 8,50,000 प्रति डॉलर पर आ गई है. करेंसी का गिरते चले जाना सीधे-सीधे देश की इकोनॉमी को प्रभावित कर रहा है. साल 2015 में दुनिया की ताकतों के साथ ईरान के परमाणु करार के समय एक रियाल का भाव एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 32,000 था.
ऑल टाइम लो पर पहुंची करेंसी
ट्रंप के आदेश के बाद ईरान की मुद्रा रियाल अबतक के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान पर दबाव को लेकर फिर से अभियान शुरू करने के आदेश दिया है, जिसके बाद ईरानी रियाल में गिरावट आई. ट्रंप ने मंगलवार रात एक आदेश पर हस्ताक्षर किये. आदेश के तहत ईरान के तेल निर्यात को रोकने और ईरान पर संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को फिर से लागू करने का आह्वान किया गया है.
ईरान पर प्रतिबंध बढ़ाने की पेशकश
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह उन प्रतिबंधों को लागू नहीं करना चाहते थे और ईरान के साथ एक समझौते पर पहुंचना चाहते थे. ऐसा लगता है कि ईरानी अधिकारी संकेत दे रहे हैं कि वे ट्रंप के संदेश का इंतजार कर रहे हैं कि क्या वह तेहरान के तेजी से आगे बढ़ रहे परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत करना चाहते हैं. प्रतिबंधों से ईरान से रोके गए अरबों डॉलर और हथियार स्तर के यूरेनियम को समृद्ध करने के कार्यक्रम का भविष्य दांव पर है. एपी