Pune News: यह मामला महाराष्ट्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. नामदेव शास्त्री का समर्थन और मराठा संगठनों का विरोध दोनों ने इस मामले को और पेचीदा बना दिया है. आने वाले दिनों में इस विवाद में क्या होगा यह देखने वाली बात होगी.
Trending Photos
Naamdev Shastri kirtan: महाराष्ट्र के पुणे जिले के देहू में एक अजीब बवाल हो गया है. यहां आध्यात्मिक नेता नामदेव शास्त्री का 'कीर्तन' प्रस्तावित था. फिर अचानक कार्यक्रम अचानक रद्द कर दिया गया. हुआ यह कि श्रीक्षेत्र भंडारा डोंगर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर मराठा संगठनों ने विरोध जताया था जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने भी संभावित अशांति को लेकर चेतावनी जारी की थी. आयोजकों ने हालात को देखते हुए शुक्रवार को होने वाले इस कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला किया.
राजनीतिक विवाद के चलते बढ़ा विरोध
असल में जानकारी के मुताबिक श्री भगवानगड संस्थान के प्रमुख नामदेव शास्त्री हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता धनंजय मुंडे के समर्थन में आए थे. मुंडे बीड जिले के एक मराठा सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. देशमुख की हत्या के मामले में सात लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, और यह घटना राज्य की राजनीति में तूल पकड़ चुकी है. शास्त्री ने इस मामले में मुंडे के प्रति सहानुभूति जताई थी. जिसके बाद मराठा संगठनों ने उनके ‘कीर्तन’ का विरोध करना शुरू कर दिया.
मराठा संगठनों का विरोध और पुलिस की चेतावनी
अखंड मराठा समाज के सदस्यों ने एक फरवरी को मंदिर न्यासियों को एक पत्र सौंपा. जिसमें उन्होंने शास्त्री के कीर्तन कार्यक्रम को रद्द करने की मांग की. उनका आरोप था कि शास्त्री ने सरपंच हत्या मामले में धनंजय मुंडे का समर्थन कर मराठा समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. इसी के बाद पुलिस ने भी मंदिर प्रशासन को पत्र जारी कर आगाह किया कि यदि कार्यक्रम आयोजित हुआ तो कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है और शास्त्री पर हमला होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
मंदिर ट्रस्ट ने किया कार्यक्रम स्थगित
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए श्रीक्षेत्र भंडारा डोंगर मंदिर ट्रस्ट ने शास्त्री के कीर्तन को स्थगित करने का फैसला किया. मंदिर के ट्रस्टी बालासाहेब काशिद ने कहा कि मराठा संगठनों के विरोध और पुलिस की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्यक्रम रद्द करने से पहले नामदेव शास्त्री से इस पर चर्चा की गई थी. एजेंसी इनपुट फोटो एआई