देश में इस जगह बर्ड फ्लू की एंट्री से दहशत, 10KM का एरिया अलर्ट जोन घोषित; नष्ट होंगे पक्षी और अंडे
Advertisement
trendingNow12632625

देश में इस जगह बर्ड फ्लू की एंट्री से दहशत, 10KM का एरिया अलर्ट जोन घोषित; नष्ट होंगे पक्षी और अंडे

Chandrapur Bird Flu: महाराष्ट्र के चंद्रपुर में बर्ड फ्लू खतरनाक स्तर पर फैला हुआ है. प्रशासन इस खतरनाक बीमारी को लेकर सतर्क हो गया और सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. बताया जा रहा है कि लगभग 10Km का इलाका अलर्ट जोन घोषित कर दिया गया.

देश में इस जगह बर्ड फ्लू की एंट्री से दहशत, 10KM का एरिया अलर्ट जोन घोषित; नष्ट होंगे पक्षी और अंडे

Maharashtra Bird Flu: महाराष्ट्र का चंद्रपुर इन दिनों बर्ड फ्लू के चलते कई तरह की परेशानियों का सामना कर रहा है. चंद्रपुर जिला प्रशासन ने बर्ड फ्लू के फैलाव को रोकने के लिए मांगली गांव और उसके 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले इलाकों को 'अलर्ट जोन' घोषित किया है. साथ ही इसके फैलाव को रोकने के लिए पक्षियों को मारने की कार्रवाई भी की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि कलेक्टर और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष ने सोमवार को इस संबंध में एक आदेश जारी किया, जिसमें बर्ड फ्लू के फैलाव को रोकने के लिए उठाए जाने वाले कदमों की रूपरेखा बताई गई है.

25 जनवरी को लिए गए थे नमूने

सूत्रों के मुताबिक 25 जनवरी को ब्रह्मपुरी तहसील के अंतर्गत मांगली गांव में पोल्ट्री पक्षियों की मौत के बाद पशुपालन विभाग के ज़रिए नमूने इकट्ठा किए गए. साथ ही पुणे और भोपाल में राज्य स्तरीय पशु रोग जांच प्रयोगशाला और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान को भेजे गए. नमूने बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा एच5एन1) के लिए पॉजिटिव आए. 

10Km एयिरा रेड जोन

रिपोर्ट मिलने के बाद चंद्रपुर कलेक्टर और डीडीएमए के अध्यक्ष ने बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए मांगली गांव और उसके 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले इलाकों को 'अलर्ट जोन' घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि जोन में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल करते हुए मंगली, गेवरलाचक और जूनोनाटोली में पोल्ट्री बर्ड रैपिड रिस्पांस टीम के माध्यम से प्रभावित पक्षियों को मारने की कार्रवाई तत्काल की जाएगी. 

मारे जाएंगे पक्षी, अंडे भी होंगे नष्ट

साथ ही मृत पोल्ट्री पक्षियों का दिशा-निर्देशों के अनुसार निपटान किया जाएगा और बचे हुए पशु आहार व अंडे को भी खत्म कर दिया जाएगा. प्रभावित इलाकों में वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. जोन में जिंदा और मृत मुर्गी, अंडे, चिकन, पक्षी आहार और उपकरणों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. प्रभावित पोल्ट्री फार्मों के एंट्री गेट और परिसर को सोडियम हाइपोक्लोराइट या पोटेशियम परमैंगनेट से कीटाणुरहित करने के निर्देश दिए गए हैं. सूत्रों ने बताया कि प्रभावित इलाकों के 5 किमी के दायरे में पोल्ट्री और चिकन की दुकानें बंद रहेंगी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news