Delhi Election Voting: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 70 सीट पर मतदान जारी है. बुधवार को सुबह 7 बजे से वोटिंग के लिए लोगों की लाइनें लग गईं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राहुल गांधी, दिल्ली के LG वीके सक्सेना, विदेश मंत्री एस जयशंकर और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी समेत कई लोगों ने अपना वोट डाल दिया है. आइए तस्वीरों में देखें आखिर किस अंदाज में ये लोग पहुंचे मतदान केंद्र.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार (5 फरवरी) की सुबह 7.00 बजे से वोटिंग जारी है. दिल्ली की जनता में अपनी नई सरकार बनाने को लेकर उत्साह देखा जा सकता है. सात बजे से ही वोटिंग सेंटर्स के बाहर मतदाताओं की कतार लगी दिखी. चुनाव आयोग से लेकर तमात नेताओं ने वोट डालकर वोट करने की अपील की है.
विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली के एनडीएमसी स्कूल ऑफ़ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज़, तुगलक क्रिसेंट में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. अपना वोट डालने के बाद जयशंकर ने कहा, "मैं पहले से ही वोट डाल रहा हूँ...मुझे लगता है कि जनता बदलाव के मूड में है."
दक्षिण दिल्ली में मोती बाग स्थित आनंद निकेतन मतदान केंद्र पर वोट डालकर बाहर आते केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के पर्व में सभी को हिस्सा लेना चाहिए. साथ ही अपने परिवार व रिश्तेदारों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए.
delhi Assembly Election 2025 के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने नई दिल्ली के डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में मतदान किया. सुबह से राजधानी के कई पोलिंग बूथ पर लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव के लिए निर्माण भवन स्थित पोलिंग बूथ पर मतदान किया.
भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के के.कामराज लेन स्थित एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. इस दौरान सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, "मैं मुबारकबाद देना चाहता हूं. यह सारे देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि आज लोकतंत्र में सब अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. यह न केवल लोकतांत्रिक अधिकार है बल्कि आम नागरिक की जिम्मेदारी भी है कि वे इस मतदान की प्रक्रिया में भाग ले."
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ आनंद निकेतन के माउंट कार्मेल स्कूल में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट डाला.
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद अजय माकन ने राजौरी गार्डन के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
ट्रेन्डिंग फोटोज़