Advertisement
trendingPhotos2632254
photoDetails1hindi

1 गलती से खराब हो सकती है आपकी बॉडी, हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट से पहले जरूर करें ये काम

जीम करने वाले लोग अक्सर हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट्स करते हैं. ये वर्कआउट बॉडी बिल्डिंग में बेहद फायदेमंद होते हैं. इस तरह के वर्कआउट में शरीर को बहुत मेहनत करनी होती है, जिससे बॉडी में कई फिजिकल चेंजेस होते हैं. 

Negative Effects of Overtraining

1/7
Negative Effects of Overtraining
लेकिन अगर आपने इन्हें सही तरीके से और सावधानी के साथ ना किया जाए तो, ये आपकी बॉडी के लिए परेशानी बन सकती है. इस खबर में हम आपको हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट्स के दौरान ध्यान देने वाली जरूरी साविधानियों के बारे में बताएंगे. 

वार्म-अप और कूल-डाउन

2/7
वार्म-अप और कूल-डाउन
हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट से पहले और बाद में सही वार्म-अप और कूल-डाउन करना बहुत जरूरी है. इससे मांसपेशियों में खिंचाव और चोट की संभावना कम होती है. वार्म-अप से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और कूल-डाउन से शरीर की लचीलापन बनी रहती है.

अपने शरीर की सीमाओं को जानें

3/7
अपने शरीर की सीमाओं को जानें
हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट शरीर पर दबाव डाल सकते हैं, इसलिए इसे अपनी फिजिकल एक्टिविटी के हिसाब से करें. हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट को ज्यादा करने से मांसपेशियों में तनाव और चोटें हो सकती हैं.

हाइड्रेशन

4/7
हाइड्रेशन
हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट के दौरान पसीना बहुत आता है, जिससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है. इसलिए, हाइड्रेटेड रहना बेहद जरूरी है. वर्कआउट के दौरान और बाद में पानी पीते रहें.

अच्छी डाइट

5/7
अच्छी डाइट
इन वर्कआउट्स के दौरान एनर्जी बहुत खर्च होती है, इसलिए अच्छी डाइट की जरूरत होती है. प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट्स और हेल्दी फैट्स का सेवन करना चाहिए, जिससे मांसपेशियों का ग्रोथ हो और शरीर जल्दी रिकवर कर सके.

रिकवरी टाइम

6/7
रिकवरी टाइम
हाई-इंटेंसिटी वर्कआउट के बाद शरीर को आराम और रिकवरी का समय चाहिए. इस दौरान पूरी नींद और रेस्ट लें ताकि मांसपेशियां दोबारा बन सके और एनर्जी मिलती रहे. 

Disclaimer

7/7
Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़