Advertisement
trendingPhotos2632195
photoDetails1hindi

किसी वरदान से कम नहीं हैं ये 5 चीजें, धन प्राप्ति के लिए अपने पास जरूर रखें

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जो बहुत प्रचीन मानी जाती हैं, लेकिन इन्हें घर में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि ये चीजें ना सिर्फ तरक्की के रास्ते खोलते हैं, बल्कि हमारे जीवन में खुशियों का संचार भी करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इन पांच चीजों के बारे में.

श्रीमद्भगवद्गीता

1/5
श्रीमद्भगवद्गीता

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में श्रीमद् भगवद् गीता रखने से जीवन में उन्नति होती है. इसके साथ ही गीता पढ़ने से आत्मबल मजबूत होता है, जिससे इंसान खुद ही अपनी समस्या को दूर करने लगता है.

चांदी के सिक्के

2/5
चांदी के सिक्के

हिंदू धर्म शास्त्रों में चांदी के सिक्के को बहुत शुभ माना गया है. इसका संबंध चंद्र देव से माना गया है. चांदी के सिक्के को घर में रखने से व्यक्ति का मन शांत रहता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. इसलिए घर की तिजोरी या फिर जहां आप धन रखते हैं, वहां पर चांदी का सिक्का रोजाना रोली लगाकर रखें.

कौड़ियां

3/5
कौड़ियां

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कौड़ियों का संबंध धन की देवी मां लक्ष्मी से है. कौड़ी को धन प्राप्ति में सहायक माना गया है. ऐसे में पांच कौड़ियों को लेकर उस पर हल्दी लगाएं और फिर उसे पूजा स्थान या मंदिर में रखें.

गांठ वाली हल्दी

4/5
गांठ वाली हल्दी

हल्दी का संबंध भगवान विष्णु के माना गया है. पौराणिक मान्यता है कि जहां पर भगवान विष्णु विराजते हैं वहां मां लक्ष्मी का वास होता है. ऐसे में मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए अपनी तिजोरी या धन रखने वाले स्थान पर हल्दी की गांठ रखें.

गुलाब का पौधा

5/5
गुलाब का पौधा

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मां लक्ष्मी को कमल के साथ-साथ गुलाब का फूल भी काफी पसंद है. गुलाब का पौधा घर में रखने से सराकात्मक ऊर्जा बनी रहती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, गुलाब को घर में रखने से मां लक्ष्मी कृपा प्राप्त होती है. हालांकि, गुलाब को बेडरूम में रखने से बचें. इसे छत, बालकनी या फिर आंगन मे लगाया जा सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़