Advertisement
trendingPhotos2632317
photoDetails1hindi

कभी रतन टाटा जैसी शर्ट खरीदने के लिए खर्च कर दी थी अपनी आधी सैलरी, आज उस 'जिगरी यार' को टाटा में मिली बड़ी जिम्मेदारी, कौन हैं शांतनु नायडू

Who is Shantanu Naidu: कैंडल लगा एक छोटा सा कप केक, सफेद शर्ट में  रतन टाटा  (Ratan Tata) और उनके बगल में खड़ा एक लड़का...सादगी की जिंदगी जीने वाले रतन टाटा जब 85वें जन्मदिन की तस्वीरें जब सामने आई तो लोग उस शख्स के बारे में सर्च करने लगे, जो उसके साथ खड़ा था और जो रतन टाटा के इ

1/7

Ratan Tata friend Shantanu Naidu: कैंडल लगा एक छोटा सा कप केक, सफेद शर्ट में  रतन टाटा  (Ratan Tata) और उनके बगल में खड़ा एक लड़का...सादगी की जिंदगी जीने वाले रतन टाटा जब 85वें जन्मदिन की तस्वीरें जब सामने आई तो लोग उस शख्स के बारे में सर्च करने लगे, जो उसके साथ खड़ा था और जो रतन टाटा के इतने करीब था कि उसके साथ दिग्गज उद्योगपति ने अपना जन्मदिन मनाया. ये कोई और नहीं उनके दोस्त शांतनु नायडू (Shantanu Naidu) हैं. दोनों के उम्र में इतना फासला था, लेकिन दोस्ती पक्की थी. रतन टाटा के जाने के बाद अब शांतनु नायडू को टाटा समूह में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. 

रतन टाटा के दोस्त को टाटा में बड़ी जिम्मेदारी

2/7
 रतन टाटा के दोस्त को टाटा में बड़ी जिम्मेदारी

 

रतन टाटा को दोस्त शांतनु नायडू को टाटा समूह में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर, हेड स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स के पद पर नियुक्त किया गया है. नायडू ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन के जरिए इसकी जानकारी दी है. शांतनु ने  लिंक्डइन पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए बताया कि उन्हें टाटा मोटर्स में एक नई भूमिका मिली है. उन्हें आज वो दिन याद आ रहे हैं, जब उनके  पिता सफेद शर्ट और नेवी पैंट पहनकर टाटा मोटर्स प्लांट से घर लौटते थे, आज उस कंपनी में इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाने में गर्व का अनुभव कर रहे हैं. 

रतन टाटा के करीबी

3/7
 रतन टाटा के करीबी

 

32 साल के शांतनु रतन टाटा के पर्सनल असिस्टेंट थे. शांतनु रतन टाटा की मदद हर काम में करते रहे. रतन टाटा के अंतिम दिनों में भी शांतनु उनके साथ थे. शांतनु हर समय साये की तरह रतन टाटा के साथ रहते थे, कई लोग तो उन्हें रतन टाटा का बेटा तक समझ लेते थे.     

कौन हैं शांतनु नायडू

4/7
  कौन हैं शांतनु नायडू

 

शांतनु नायडू का जन्म 1993 में पुणे के एक तेलुगु परिवार में हुआ. नायडू ने 2014 में सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री. साल 2016 में कॉर्नेल जॉनसन ग्रेजुएट स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री हासिल की.उनकी पढ़ाई के लिए रतन टाटा ने उन्हें एजुकेशन लोन भी दिया था. साल 2018 में पढ़ाई के बाद शांतनु Tata Trusts के चेयरमैन ऑफिस में बतौर डिप्टी जनरल मैनेजर  नियुक्त हुए.   साल 2022 में रतन टाटा ने उन्‍हें अपना पर्सनल असिस्‍टेंट बनाया.

कैसे हुई रतन टाटा से दोस्ती

5/7
 कैसे हुई रतन टाटा से दोस्ती

 

शांतनु नायडू Pets लवर्स हैं, रतन टाटा को भी कुत्तों से काफी लगाव था. इसी वजह से दोसों की दोस्ती हुई. दरअसल शांतनु ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लावारिस कुत्‍तों को सड़क हादसों का शिकार होने से बचाने के लिए उनके गले में चमकने वाला पट्टी डालने का अभियान चलाया था, जिसे देखकर रतन टाटा काफी प्रभावित हुए और उन्होंने शांतनु को मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद से दोनों की दोस्ती हो गई.  बाद में जब नायडू ने बुजुर्गों की मदद के लिए 2021 में एक वेंचर Goodfellows की शुरुआत की तो रतन टाटा में उसमें निवेश किया. 

रतन टाटा जैसी शर्ट खरीदने के लिए खर्च कर दी आधी सैलरी

6/7
 रतन टाटा जैसी शर्ट खरीदने के लिए खर्च कर दी आधी सैलरी

 

 रतन टाटा में अपने दोस्त शांतनु के स्टार्टअप Goodfellows में अपनी हिस्सेदारी छोड़ दी. उन्होंने अपनी वसीयत में नायडू का एजुकेशन लोन भी माफ कर दिया.   शांतनु से इस किस्से को याद करते हुए बताया था कि उन्होंने रतन टाटा जैसी शर्ट पहनने के लिए अपनी आधी सैलरी खर्च करनी पड़ी थी. जब वह कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए जाने वाले थे, उन्होंने रतन टाटा से मिलने का अनुरोध किया. रतन टाटा ने उन्हें मिलने के लिए बुलाया. शांतनु इस खास मुलाकात के लिए ब्रूक्स ब्रदर्स (Brooks Brothers) ब्रांड की शर्ट पहनकर पहुंचे थे, क्योंकि यह ब्रांड रतन टाटा का पसंदीदा ब्रांड था. 

शांतनु की सैलरी

7/7
 शांतनु  की सैलरी

 

एम्बिशन बॉक्‍स वेबसाइट के मुताबिक टाटा मोटर्स में बतौर जनरल मैनेजर बनने पर उन्हें सालाना 23.3 लाख रुपये से 95 लाख रुपये तक की सैलरी मिलती है. हालांकि एक्‍सपीरियंस और क्‍वालि‍फिकेशनके आधार पर सैलरी घट-बढ़ सकती है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़