Advertisement
trendingPhotos2632423
photoDetails1hindi

बड़े सुपरस्टार का बेटा, 25 साल के करियर में दी सबसे ज्यादा FLOP, फिर भी 280 करोड़ का मालिक है ये हीरो

Guess This Bollywood Flop Actor: यूं तो इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार किड्स हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता के नक्शेकदमों पर चलते हुए फिल्मी करियर चुना, लेकिन ज्यादा सक्सेस हासिल करने में नाकाम साबित हुए. लेकिन उनमें कुछ ऐसे भी हैं, जिनका करियर तो फ्लॉप रहा, लेकिन उन्होंने नाम, शोहरत और दौलत खूब कमाई. आज हम आपको ऐसे ही एक बड़े स्टारकिड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज आपना 49वा जन्मदिन मना रहा है, जिसने अपने करियर में सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं. 

बड़े सुपरस्टार का बेटा का फ्लॉप बेटा

1/6
बड़े सुपरस्टार का बेटा का फ्लॉप बेटा

आज हम आपको हिंदी सिनेमा के उस सुपरस्टार के बेटे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में हिट फिल्मों की लाइन लगा दी थी, लेकिन उनके बेटे के नाम सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्म का रिकॉर्ड है. इस हीरो को इंडस्ट्री में 25 साल हो चुके हैं, लेकिन इतने सालों में उन्होंने सिर्फ कुछ ही हिट फिल्में दी हैं, जिनको काफी पसंद भी किया गया है. चलिए बताते हैं आपको इस एक्टर के बारे में, जिनका करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन बावजूद इसके वो करोड़ों के मालिक हैं. 

कौन है ये बॉलीवुड का फ्लॉप हीरो?

2/6
कौन है ये बॉलीवुड का फ्लॉप हीरो?

हम यहां हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की बात कर रहे हैं. उन्होंने 2000 में ‘रिफ्यूजी’ से डेब्यू किया था, जिससे उनके साथ करीना कपूर ने भी डेब्यू किया था. हालांकि. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इसके बाद फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला शुरू हो गया. उसी साल आई उनकी दूसरी फिल्म ‘तेरा जादू चल गया’ भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल रही. शुरुआती सालों में उन्होंने लगातार फिल्में साइन कीं, लेकिन दर्शकों का प्यार उन्हें कम ही फिल्मों में मिला. 

23 फिल्मों में से 16 फिल्में रहीं फ्लॉप

3/6
23 फिल्मों में से 16 फिल्में रहीं फ्लॉप

धीरे-धीरे उनका करियर संघर्ष से भरा होता चला गया और कई सालों तक वह कोई बड़ी हिट देने के लिए जूझते रहे. साल 2000 से 2006 के बीच उन्होंने लगभग 23 फिल्में कीं, जिनमें से 16 फिल्में फ्लॉप रहीं. इतने लंबे संघर्ष के बाद 2004 में ‘धूम’ उनकी पहली बड़ी हिट बनी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काफी अच्छी कमाई की. इसके बाद ‘बंटी और बबली’, ‘सरकार’, ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी कुछ फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन सुपरस्टार का दर्जा उन्हें नहीं मिला. 

25 साल के करियर में दी सबसे ज्यादा फ्लॉप

4/6
25 साल के करियर में दी सबसे ज्यादा फ्लॉप

इसके बाद, उनकी फ्लॉप फिल्मों का सफर शुरू हो गया और उनका करियर स्थिर नहीं हो पाया. अभिषेक के करियर की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धूम 3’ थी, जो 2013 में रिलीज हुई. हालांकि, इस फिल्म के बाद भी उनका करियर उम्मीद के मुताबिक नहीं चल सका. उन्होंने कई फिल्में कीं, लेकिन ज्यादा फिल्में एवरेज या फ्लॉप साबित हुईं. उन्होंने ‘तेरा जादू चल गया’, ‘देश’, ‘शरारत’, ‘मुंबई से आया मेरा दोस्त’, ‘कुछ ना कहो’, ‘रन’, ‘युवा’, ‘रक्त’, ‘नाच’, ‘दस’, ‘सलाम नमस्ते’, ‘उमराव जान’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

फिल्मों से अलग करते हैं बिजनेस

5/6
फिल्मों से अलग करते हैं बिजनेस

उनकी आखिरी फिल्म ‘I Want to Talk’ थी और ये भी फ्लॉप रही. हालांकि, अभिषेक ने खुद को सिर्फ फिल्मों तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि उन्होंने बिजनेस में भी अपनी पहचान बनाई है. वो प्रो कबड्डी लीग की टीम ‘जयपुर पिंक पैंथर्स’ के मालिक हैं. इसके अलावा, वे ‘AB Corp.’ नामक प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं, जो फिल्मों और डिजिटल कंटेंट का निर्माण करता है. उन्होंने रियल एस्टेट में भी काफी निवेश किया है और कई महंगी प्रॉपर्टीज खरीदी हैं. बिजनेस के अलावा, वे कई ब्रांड्स के विज्ञापनों से भी अच्छी कमाई करते हैं. 

कितनी है अभिषेक बच्चन की नेटवर्थ?

6/6
कितनी है अभिषेक बच्चन की नेटवर्थ?

भेल ही उनका फिल्मी करियर ज्यादा अच्छा ना रहा हो, लेकिन बावजूद उनकी ठाट-बाट में कोई कमी नहीं है. GQ की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिषेक बच्चन की कुल संपत्ति लगभग 280 करोड़ रुपये बताई जाती है. उन्होंने अपने पिता अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर 220 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी खरीदी है. हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि उन्होंने 24.95 करोड़ रुपये में मुंबई में 10 अपार्टमेंट खरीदे हैं. फिल्मी करियर में उतार-चढ़ाव के बावजूद अभिषेक बच्चन ने खुद को एक सफल बिजनेसमैन के तौर पर कामयाब बनाया है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़