ट्रंप ने अमेरिका से किया बेदखल.. भारत पहुंचते ही पुलिस भी कर लेगी गिरफ्तार, जानिए क्यों
Advertisement
trendingNow12632251

ट्रंप ने अमेरिका से किया बेदखल.. भारत पहुंचते ही पुलिस भी कर लेगी गिरफ्तार, जानिए क्यों

US Deportation: अंदेशा है कि इनमें से कई लोग ऐसे हो सकते हैं जिनका आपराधिक रिकॉर्ड है और पंजाब पुलिस ऐसे लोगों की तलाश में है. एयरपोर्ट पर ही इनका दस्तावेज और क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक किया जाएगा.

ट्रंप ने अमेरिका से किया बेदखल.. भारत पहुंचते ही पुलिस भी कर लेगी गिरफ्तार, जानिए क्यों

Indians at Amritsar Airport: इस समय दुनिया की निगाहें अमेरिका पर हैं क्योंकि वहां रह रहे अवैध नागरिकों को डिपोर्ट किया जा रहा है. इसी कड़ी में अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे 205 भारतीयों को लेकर अमेरिकी सेना का सी-17 विमान बुधवार को अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. इन लोगों को ट्रंप प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अवैध प्रवासियों के खिलाफ अभियान के तहत भारत वापस भेजा जा रहा है. अंदेशा है कि इनमें से कई लोग ऐसे हो सकते हैं जिनका आपराधिक रिकॉर्ड है और पंजाब पुलिस ऐसे लोगों की तलाश में है. एयरपोर्ट पर ही इनका दस्तावेज और क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक किया जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो इन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है. आइए इसे समझते हैं.

क्यों अरेस्ट हो सकते हैं ये लोग?
असल में अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही इन 205 भारतीयों के दस्तावेजों की गहन जांच की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय एजेंसियां यह सत्यापित करेंगी कि इनमें से कोई भारत में किसी अपराध में संलिप्त तो नहीं रहा है. सूत्रों के अनुसार करीब 20 ऐसे गैंगस्टर हो सकते हैं जो अमेरिका में बैठकर पंजाब में अपराध चला रहे थे. इनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पंजाब पुलिस पूरी तरह से तैयार है. इसके अलावा अन्य लोगों के इमीग्रेशन दस्तावेज भी चेक किए जाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे अवैध रूप से भारत से बाहर गए थे या नहीं.

अमेरिका से क्यों भारत भेजे जा रहे हैं लोग...
सबको पता है कि डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में अवैध प्रवासियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया गया है. ट्रंप प्रशासन ने साफ किया है कि बिना वैध दस्तावेजों के रह रहे लोगों को अमेरिका से बाहर किया जाएगा. अमेरिकी एजेंसियों ने अब तक 18000 अवैध प्रवासियों की पहचान की है जिनमें से 5000 भारतीयों को पहले राउंड में वापस भेजने की योजना बनाई गई है. जो लोग दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पा रहे हैं उन्हें ग्वांतानामो बे जैसी खतरनाक जेलों में रखा जा सकता है.

ट्रंप की अवैध प्रवासियों पर सख्ती
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में घोषणा की थी कि यह पहली बार है जब अमेरिका सैन्य विमानों के ज़रिए अवैध प्रवासियों को उनके देश वापस भेज रहा है. भारत सरकार ने भी इस मुद्दे पर अमेरिका का समर्थन किया है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत इस मसले पर अमेरिकी प्रशासन की पूरी मदद करेगा. ट्रंप प्रशासन का मानना है कि यह इतिहास का सबसे बड़ा डिपोर्टेशन अभियान होगा. जिसमें लाखों अवैध प्रवासियों को उनके देश लौटाया जाएगा.

कितने भारतीय हैं अमेरिका में अवैध रूप से
एक मीडिया रिपोर्ट ने प्यू रिसर्च सेंटर के हवाले से बताया कि अमेरिका में करीब 7.25 लाख भारतीय अवैध रूप से रह रहे हैं. इनमें से अधिकतर फ्लोरिडा, टेक्सास, न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी, कैलिफोर्निया और मैरीलैंड जैसे राज्यों में बसे हुए हैं. फिलहाल अमेरिका में करीब 18,000 ऐसे भारतीय हैं जिनके पास वहां रहने के लिए वैध दस्तावेज नहीं हैं. इनमें से बड़ी संख्या में लोग पंजाब और गुजरात से हैं, जो अवैध तरीकों से अमेरिका पहुंचे थे. इन लोगों को एजेंटों द्वारा डंकी रूट के जरिए अमेरिका पहुंचाया गया होगा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news