...तो इसलिए बीच में कॉल कट जाती है? घरों पर लगे बूस्टर और जैमर से सीधा कनेक्शन!
Advertisement
trendingNow12631836

...तो इसलिए बीच में कॉल कट जाती है? घरों पर लगे बूस्टर और जैमर से सीधा कनेक्शन!

Network Booster: किसी बात करते समय अक्सर कॉल कट जाती है. हालांकि उस समय हमें समझ नहीं आता कि फोन क्यों कटा, लेकिन अब इस बारे में दूर संचार विभाग ने बता दिया है. इसके पीछे घरों में लगे बूस्टर और जैमर बताए जा रहे हैं. 

...तो इसलिए बीच में कॉल कट जाती है? घरों पर लगे बूस्टर और जैमर से सीधा कनेक्शन!

Network Boosters: कभी-कभी आपने भी नोटिस किया होगा कि जब हम कॉल पर बात कर रहे होते हैं तो बीच में कॉल कट जाती है. हम फिर से कॉल करते हैं और फिर एक दूसरे के कहते हैं कि पता नहीं कैसे कट गया था, लेकिन अब पता लग गया है. दरअसल इसके पीछे एक अहम वजह है. हाल ही में दूरसंचार विभाग ने बताया है कि इसके पीछे शैक्षणिक संस्थानों, घरों और फर्मों में लगाए जाने वाले गैरकानूनी जैमर एवं बूस्टर हैं.

दूरसंचार विभाग से कहा है कि शैक्षणिक संस्थानों, घरों और फर्मों में गैरकानूनी जैमर एवं बूस्टर लगाए जाने से मोबाइल नेटवर्क सेवा की गुणवत्ता खराब हो रही है. सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने दूरसंचार विभाग को गैरकानूनी जैमर और बूस्टर के खिलाफ कार्रवाई करने और सभी राज्यों को खत लिखकर सूचित करने का अनुरोध किया है कि ऐसे उपकरणों का इस्तेमाल दूरसंचार अधिनियम 2023 के तहत अपराध होने से तुरंत रोका जाना चाहिए.

डेटा भी हो जाता है सुस्त

सीओएआई के डायरेक्टर जनरल एसपी कोचर ने कहा कि ऐसे कई मामले हैं जिनमें दूरसंचार नेटवर्क की नियमित निगरानी के दौरान कमजोर सिग्नल देखा गया है. इसकी वजह से उपभोक्ताओं को कॉल कटने और सुस्त डेटा रफ्तार की समस्या झेलनी पड़ रही है. कोचर ने कहा,'विश्लेषण में यह सामने आया कि सिग्नल के ‘स्ट्रेंथ’ मापदंडों में गिरावट की अहम वजह शैक्षणिक संस्थानों/स्कूलों के ज़रिए सक्षम प्राधिकारी से आवश्यक अनुमोदन लिए बगैर जैमर लगाना और घरों/कंपनियों द्वारा अवैध बूस्टर लगाना है.'

ऑनलाइन बिक्री पर रोक की मांग

उद्योग निकाय ने ई-कॉमर्स मंच अमेजन पर कथित तौर पर बेचे जा रहे बूस्टर लिंक भी साझा किए. हालांकि, वायरलेस पावर कंसोर्टियम (डब्ल्यूपीसी) ने बूस्टर की ऑनलाइन बिक्री को रोकने के लिए नोटिस किया है लेकिन अभी भी ये बूस्टर इन मंचों पर मौजूद हैं. सीओएआई ने सरकार से अनुरोध किया है कि वह अवैध बूस्टर और जैमर की बिक्री में लगे ऑनलाइन मंचों को दोबारा नोटिस जारी करे या जुर्माना लगाए.

(इनपुट-भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news