ठंड तो दबे पांव लौट आई, पर कब तक टिकेगी? मौसम विभाग ने बता दी तारीख
Advertisement
trendingNow12631674

ठंड तो दबे पांव लौट आई, पर कब तक टिकेगी? मौसम विभाग ने बता दी तारीख

Weather Report: दिल्ली में चुनाव के दिन 5 फरवरी को बारिश होने की उम्मीद है. इससे कल राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट की उम्मीद है. दिल्ली और नोएडा के कुछ हिस्सों में आज हल्की बारिश देखी गई. जानिए उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में कैसा रहेगा मौसम.

 

ठंड तो दबे पांव लौट आई, पर कब तक टिकेगी? मौसम विभाग ने बता दी तारीख

Weather Report: दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि, इससे पहले ऐसा लग रहा था कि शायद फरवरी में ही गर्मी दस्तक दे देगी. लेकिन मौसम विभाग ने जो ताजा रिपोर्ट जारी की है, उससे लगता है कि ठंड दबे पांव लौट आई है. दरअसल, मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान में गिरवाट हो सकती है. खासतौर पर दिल्ली और उसके  आस-पास के इलाकों में. 

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली और नोएडा में 4 फरवरी को कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई. आने वाले दिनों में बारिश के साथ कोहरा भी छाने की संभावना है.

5 फरवरी का मौसम पूर्वानुमान
दिल्ली में 5 फरवरी को सुबह के समय बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा, कोहरा भी देखने को मिलेगा. वहीं उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापामन में कोई महत्त्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है. हालांकि, अगले दो-चार दिनों के दौरान इसमें गिरावट होने की संभावना है. इसके अलावा उत्तर भारत में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान गिरावट दर्ज की गई है. 

6 और 7 फरवरी को हल्का कोहरा रहेगा
हालांकि, अगले दो दिनों में सर्दी बढ़ने की संभावना है. IMD के अनुसार, 6 और 7 फरवरी को हल्का कोहरा बना रहेगा और इसके बाद भी दिल्ली के मौसम में ठंडक बनी रहेगी. इस दौरान तापमान 9°C से 25°C के बीच रहने की संभावना है.

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश
IMD के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) की वजह से दिल्ली और उत्तर भारत में बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत ने बताया कि इस बार उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ कमजोर रहे, जिससे ज्यादा बर्फबारी या भारी बारिश नहीं हुई. वहीं मध्य, पूर्व और दक्षिण भारत में अगले 4-5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 3-5 दिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.   

जनवरी का महीना सबसे गर्म 
इस साल जनवरी का महीना 2019 के बाद सबसे गर्म जनवरी रिकॉर्ड किया गया है. महीने का औसत अधिकतम तापमान 21.1°C रहा. रात के समय का तापमान भी सामान्य से ज्यादा रहा.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news