PM Modi in Lok Sabha Speech: 95 मिनट तक विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, चुन-चुनकर मुद्दों पर घेरा, राहुल गांधी को भी सलाह
Advertisement
trendingNow12631184

PM Modi in Lok Sabha Speech: 95 मिनट तक विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, चुन-चुनकर मुद्दों पर घेरा, राहुल गांधी को भी सलाह

Parliament Session Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में बोल रहे हैं. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान जवाब देते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों को कई मुद्दों पर घेरा. उनके भाषण को पूरा पढ़ने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग के साथ बने रह सकते हैं. 

PM Modi in Lok Sabha Speech: 95 मिनट तक विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, चुन-चुनकर मुद्दों पर घेरा, राहुल गांधी को भी सलाह
LIVE Blog

Modi Parliament Speech Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने का मौका दिया है. मैं जनता का आदरपूर्वक आभार व्यक्त करता हूं. कल और आज सभी माननीय सदस्यों ने धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने विचार व्यक्त किए. यह स्वाभाविक है और लोकतंत्र की परंपरा है, जहां जरूरत थी, वहां प्रशंसा हुई और जहां कुछ समस्या थी, वहां कुछ नकारात्मक बातें भी कही गईं.

पीएम मोदी ने कहा कि हम 2025 में हैं. एक तरह से 21वीं सदी का 25 प्रत‍िशत हिस्सा बीत चुका है. आजादी के बाद 20वीं सदी और 21वीं सदी के पहले 25 वर्षों में क्या हुआ, यह तो समय ही तय करेगा, लेकिन अगर हम राष्ट्रपति के अभिभाषण का सूक्ष्मता से अध्ययन करें तो यह स्पष्ट है कि उन्होंने आने वाले 25 वर्षों और विकसित भारत को लेकर लोगों के बीच विश्वास कायम करने की बात कही. उनका संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूत करता है, नया आत्मविश्वास पैदा करता है और आम लोगों को प्रेरित करता है.

पांच दशक तक हम गरीबी हटाओ के नारे सुनते रहे. आज 25 करोड़ गरीब गरीबी को परास्त कर उससे ऊपर उठ गए हैं. ये अचानक नहीं हुआ है. ये योजनाबद्ध तरीके से हुआ है, समर्पित प्रयासों के कारण हुआ है, गरीबों के संघर्ष के प्रति गहरी संवेदनशीलता के कारण हुआ है. जब कोई गरीबों की सेवा में अपना जीवन समर्पित करता है, तो ऐसे परिणाम मिलते हैं. जो लोग जमीन से जुड़े होते हैं, जो इसकी वास्तविकताओं को समझते हैं और इसके लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं, वे निश्चित रूप से बदलाव लाते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि हमने गरीबों को सिर्फ खोखले नारे नहीं दिए, हमने असली विकास किया. गरीबों के संघर्ष, आम आदमी की कठिनाइयों और मध्यम वर्ग की चुनौतियों को समझने के लिए सच्ची प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है. दुख की बात है कि कुछ लोगों में यह सब नहीं है. जो लोग झुग्गी-झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते रहते हैं, उन्हें संसद में गरीबों पर चर्चा बोरिंग लगेगी.

फूस की और प्लास्टिक की कच्ची छत के नीचे जीवन गुजारना कितना मुश्किल होता है. कुछ ऐसे पल भी होते हैं, जब सपने रौंद दिए जाते हैं और ये हर कोई नहीं समझ सकता है. अब तक गरीबों को चार करोड़ पक्के घर मिले हैं. जिसने उस जिंदगी को जिया है, उसे समझ होती है कि पक्की छत वाला घर क्या होता है.
(इनपुट- आईएएनएस)

यहां देखिए लोकसभा से LIVE TV

04 February 2025
18:32 PM

राहुल गांधी किताब पढ़ने की दी सलाह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए, यहां विदेश नीति पर भी चर्चा हुई. कुछ लोगों को लगता है कि अगर वे विदेश नीति पर नहीं बोलते हैं, तो वे मैच्यूर नहीं दिखते. उन्हें लगता है कि उन्हें विदेश नीति पर ज़रूर बोलना चाहिए, भले ही इससे देश को नुकसान हो. मैं ऐसे लोगों से कहना चाहूंगा - अगर उन्हें विदेश नीति के विषय में वाकई दिलचस्पी है, अगर वे इसे समझना चाहते हैं और आगे बढ़कर कुछ करना चाहते हैं, तो उन्हें एक किताब ज़रूर पढ़नी चाहिए, 'JFK's Forgotten Crisis'... यह किताब एक प्रसिद्ध विदेश नीति विद्वान ने लिखी है. इस किताब में पहले पीएम का ज़िक्र है, जो विदेश नीति को भी देखते थे। यह किताब पंडित नेहरू और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के बीच हुई चर्चाओं और निर्णयों के बारे में विस्तार से बताती है। जब देश कई चुनौतियों का सामना कर रहा था, उस समय विदेश नीति के नाम पर क्या किया जा रहा था, उसे इस किताब के ज़रिए सामने लाया गया है.'

18:25 PM

राष्ट्रपति के अपमान पर क्या बोले पीएम

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा,'एक महिला राष्ट्रपति को अपमानित किया जा रहा है, मैं राजनीतिक हताशा को समझ सकता हूं, लेकिन राष्ट्रपति को अपमानित करने का क्या कारण है? आज भारत इस तरह की विकृत मानसिकता को छोड़कर महिला-केंद्रित विकास के मंत्र को आगे बढ़ा रहा है. अगर आधी आबादी को पूरा अवसर मिले तो भारत दोगुनी गति से आगे बढ़ सकता है और कई वर्षों तक इस क्षेत्र में काम करने के बाद मेरा ये विश्वास और मजबूत हुआ है.

18:17 PM

हमेशा देश की एकता को महत्व दिया

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा,'WHO की एक रिपोर्ट आई है, जिसके अनुसार नल से शुद्ध पानी मिलने की वजह से परिवारों को औसतन 40,000 रुपए की बचत हुई है, जो वे दूसरी बीमारियों पर खर्च करते थे. ऐसी कई योजनाएं हैं, जिससे आम आदमी का खर्चा बचाने में मदद मिली है. जब सत्ता सेवा बन जाती है तो राष्ट्र निर्माण होता है. जब सत्ता विरासत बन जाती है, तो लोकतंत्र खत्म हो जाता है. हम संविधान की भावना का पालन करते हैं, हम जहरीली राजनीति नहीं करते. हम देश की एकता को सर्वोच्च महत्व देते हैं और इसलिए हम सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा, 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का निर्माण कर रहे हैं। यह दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है.'

18:09 PM

पीएम मोदी ने किया बड़ा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'कुछ लोगों के लिए जाति के बारे में बात करना फैशन है. पिछले 30 वर्षों से OBC सांसद मांग कर रहे हैं कि OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए. आज जो लोग जातिवाद में लाभ देखते हैं, उन्होंने तब OBC समुदाय के बारे में नहीं सोचा. हमने OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया. SC, ST और OBC को हर क्षेत्र में अधिक अवसर मिलें. हमने इस दिशा में बहुत मजबूती से काम किया है. मैं इस सदन के माध्यम से नागरिकों से एक महत्वपूर्ण प्रश्न रखता हूं - क्या कभी SC समुदाय के एक ही परिवार से एक साथ 3 सांसद हुए हैं? मैं यह भी पूछता हूं, मुझे बताएं कि क्या कभी ST समुदाय के एक ही परिवार से एक साथ 3 सांसद हुए हैं...उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है.'

18:05 PM

कुछ लोग खलेआम शहरी नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आज कुछ लोग खुलेआम शहरी नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं, इंडिया स्टेट को चुनौती दे रहे हैं और इसके खिलाफ लड़ाई का ऐलान कर रहे हैं. जो लोग इस भाषा को बोलते हैं, वे न तो संविधान को समझते हैं और न ही राष्ट्र की एकता को. सात दशकों तक, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा गया. यह न केवल संविधान के साथ बल्कि इन क्षेत्रों के लोगों के साथ भी अन्याय था... हम संविधान की भावना से जीते हैं और इसीलिए हम कड़े फैसले लेते हैं. हमारा संविधान भेदभाव का अधिकार नहीं देता है. जो लोग संविधान को जेब में रखकर जीते हैं, उन्हें नहीं पता कि आपने मुस्लिम महिलाओं को किस तरह की मुश्किलों में जीने को मजबूर किया.

18:03 PM

भारत को AI मिशन से दुनिया को उम्मीद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा,'हमने परमाणु ऊर्जा क्षेत्र को खोल दिया है और इसके दीर्घकालिक सकारात्मक प्रभाव और परिणाम भविष्य में देश के लिए दिखाई देंगे... हमने स्कूलों में 10000 टिंकरिंग लैब स्थापित की हैं और आज इन लैब के बच्चे अपने रोबोटिक्स नवाचारों से सभी को आश्चर्यचकित कर रहे हैं. इस बजट में छात्रों में नवाचार और रचनात्मकता को और बढ़ाने के लिए 50000 नई टिंकरिंग लैब के लिए प्रावधान किया गया है. भारत वह देश है जिसके AI मिशन से दुनिया को उम्मीद है.

17:55 PM

पीएम मोदी ने किया कार्टून का जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'एक प्रधानमंत्री थे जो लगातार 21वीं सदी के बारे में बोलते थे...उस समय आरके लक्ष्मण ने एक बहुत ही दिलचस्प कार्टून बनाया था...उस समय वह कार्टून एक मज़ाक था, लेकिन बाद में वह सच्चाई बन गया...वह कार्टून इस बात का उदाहरण था कि उस प्रधानमंत्री की बातें किस तरह 'हवा हवाई' थीं और वास्तविकता से कटी हुई थीं...हम लगभग 40-50 साल पीछे हैं...जो काम 40-50 साल पहले हो जाने चाहिए थे, वे अब हुए हैं। इसीलिए जब जनता ने हमें काम करने का मौका दिया तो हमने युवाओं के विकास और राष्ट्र निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया.'

17:45 PM

हमने घाव भरे और पट्टी बांधी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'पिछले 10 वर्षों में हमने आयकर कम करके मध्यम वर्ग की बचत को बढ़ाया है. 2014 से पहले ऐसे 'बम' फेंके गए और 'गोलियां' चलाई गईं, जिसका असर लोगों के जीवन पर पड़ा. हमने धीरे-धीरे उन घावों को भरा और आगे बढ़े. 2013-2014 में टैक्स छूट केवल 2 लाख रुपये की आय पर थी. आज 12 लाख रुपये की आय पर आयकर छूट है. हमने घाव भरे और आज हमने पट्टी भी बांधी है. अगर हम 75000 रुपये की मानक कटौती जोड़ते हैं तो 1 अप्रैल के बाद देश में वेतनभोगी वर्ग को 12.75 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा.

17:42 PM

पीएम मोदी ने बताया डबल AI का मतलब

पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए सिंगल AI नहीं है, डबल AI है. भारत डबल ताकत है, एक AI आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और दूसरा AI एसप्रेशनल इंडिया (Aspirational India) है. 

17:41 PM

LED अभियान से लोगों 20 हजार करोड़ रुपये

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा,'हमारे सत्ता में आने से पहले एलईडी बल्ब 400 रुपये में बेचे जाते थे. हमने ऐसे अभियान चलाए कि कीमतें 40 रुपये तक कम हो गईं. एलईडी बल्बों से ऊर्जा संरक्षण में मदद मिली. इससे देश के लोगों के लगभग 20,000 करोड़ रुपये भी बचे.'

17:33 PM

हमने शीशमहल नहीं बनाए

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,'पहले अखबारों की सुर्खियां घोटाले और भ्रष्टाचार से संबंधित होती थीं. 10 साल बीत चुके हैं, करोड़ों रुपये बचे हैं जो जनता के लिए इस्तेमाल किए गए हैं. हमने कई कदम उठाए हैं जिससे बहुत पैसा बचा है, लेकिन हमने उस पैसे का इस्तेमाल 'शीशमहल' बनाने के लिए नहीं किया है, बल्कि हमने उस पैसे का इस्तेमाल देश बनाने के लिए किया है.'

17:29 PM

जब बुखार तेज हो जाता है तो कुछ भी बोलते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'जब बुखार तेज होता है, तो लोग कुछ भी बोल देते हैं लेकिन जब वे बहुत ज्यादा हताश होते हैं, तो भी वे कुछ भी बोल देते हैं. जो भारत में पैदा नहीं हुए - ऐसे 10 करोड़ धोखेबाज विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सरकारी धन का लाभ उठा रहे थे. हमने ऐसे 10 करोड़ धोखेबाजों के नाम हटाए और उनकी तलाश करके वास्तविक लाभार्थियों को सुविधाएं प्रदान कीं.

17:25 PM

हमारा मॉडल बचत भी विकास भी

लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा,'हमारे देश में एक पीएम थे जिन्होंने एक समस्या की पहचान की और कहा कि जब दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है, तो केवल 15 पैसे नीचे तक पहुंचते हैं... 15 पैसे किसे मिलते थे, यह हर कोई समझ सकता है... उस समय पंचायत स्तर से लेकर केंद्र स्तर तक केवल पार्टी थी... हमने इसका समाधान खोजने की कोशिश की, और हमारा मॉडल है 'बचत भी विकास भी', 'जनता का जनता के काम'... हमने बनाया.'

17:23 PM

राहुल गांधी पर हमला बोले

पीएम ने कहा कि जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते रहते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी. मोदी ने आगे हल्की मुस्कुराहट के साथ कहा कि मैं उनका गुस्सा समझ सकता हूं.

17:18 PM

पीएम मोदी का विपक्ष का हमला

बार-बार विपक्ष के दखल को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि जब ज्यादा बुखार चढ़ जाता है तो लोग कुछ भी बोलते हैं. 

17:16 PM

हमारा प्रयास समस्या के समाधान पर रहता है

समस्या की पहचान करना एक बात है, लेकिन अगर जिम्मेदारी है तो समस्या की पहचान करके छूट नहीं सकते, उसके समाधान के लिए समर्पित भाव से प्रयास करना है और हमारा प्रयास समस्या के समाधान पर रहता है. 

17:15 PM

हमार फोकस हर घल जल पर है

कुछ लोगों का फोकस जकूजी, स्टायलिश शॉवर पर होता है लेकिन हमारा फोकस हर घर जल पहुंचाने पर है. हमारी सरकार ने 5 साल में 12 करोड़ परिवारों के घर में जल पहुंचाया है. 

17:14 PM

12 करोड़ शोचालय बनाए

PM Modi Lok Sabha Live: एक महिला खुले शौच करने पर मजबूर होती थी. वो या तो सूरज निकले से पहले या फिर सूरज निकले के बाद ही जा सकती थी. लेकिन ये लोग (विपक्ष) नहीं समझ सकते. हमने 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर बहनों बेटियों मुश्किल दूर की है. 

17:12 PM

4 करोड़ लोगों को मिले घर

PM Modi Live पीएम मोदी ने कहा कि बारिश के दिनों में कच्ची छत, फूंस की, प्लास्टिक वाली छत, उससे नीचे जीवन गुजारना कितना मुश्किल होता है. पल-पल सपने रौंद दिए जाते हैं. ऐसे पल होते हैं. ये हर कोई नहीं समझ सकता. गरीबों को 4 करोड़ घर मिले हैं. जिसने उस जिंदगी को जिया है उसे समझ होती है कि पक्की छत वाला घर मिलने का मतलब क्या होता है. 

17:11 PM

हमने गरीब को झूठा नारे नहीं दिए

पीएम ने कहा कि हमने गरीब को झूठे नारे नहीं दिए, बल्कि सच्चा विकास दिया है. गरीब का दुख सामान्य मानव की तकलीफ, मिडिल क्लास के सपने ऐसे ही नहीं समझे जाते. इसके लिए जज्बा चाहिए और मुझे दुख के साथ कहना है कि कुछ लोगों में ये जज्बा है नहीं. 

17:10 PM

25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले

पीएम मोदी ने कहा कि 5-5 दशक तक गरीबी हटाओ के नारे दिए गए और अब 25 करोड़ गरीब गरीबी से बाहर निकले, ये ऐसे ही नहीं हुआ. 

16:43 PM

क्या बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रपति के संबोधन में साफ दिखाई देता है कि भविष्य और विकसित भारत के लिए नया विश्वास जगाने वाली बात थी. 

16:42 PM

राहुल के खिलाफ कार्रवाई को लेकर ओम बिरला को लिखा खत

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उनसे विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने का अनुरोध किया है. भाजपा सांसद ने अपने पत्र में कहा है कि विपक्ष के नेता ने अपने भाषण में न केवल बेशर्मी से ऐतिहासिक और ठोस तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया, बल्कि हमारे देश का उपहास करने और हमारे गणतंत्र की प्रतिष्ठा को कम करने का भी प्रयास किया.

16:18 PM

थोड़ी देर में लोकसभा पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा पहुंचने वाले हैं. वो 5 बजे संसद में बोलेंगे और बजट के बाद से जारी चर्चा का जवाब देंगे. 

15:44 PM

महाकुंभ में भगदड़ में कितने मरे

महाकुंभ भगदड़ पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के बयान पर सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा,'सरकार ने हेमा जी के लिए विशेष व्यवस्था की होगी. वो सत्ताधारी पार्टी की नेता हैं और बड़ी कलाकार हैं, हो सकता है कि उन्हें विशेष सुविधाएं दी गई हों. सैकड़ों लोग मारे गए हैं और ये किसी से छिपा नहीं है. सच छिपाने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. सरकार ने निमंत्रण बांटे. सीएम ने कहा कि स्नान के दिनों में 10 करोड़ लोग आएंगे और 100 करोड़ लोगों के लिए व्यवस्था की गई है. वो हर दिन का डेटा दे रहे हैं लेकिन कितने लोग मरे और कितने लापता हैं, इसका कोई डेटा नहीं है.'

15:43 PM

राहुल के सवालों के जवाब देंगे पीएम मोदी?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि देश बेरोजगारी की समस्या का समाधान नहीं कर पाया है और इस बारे में युवाओं को कोई स्पष्ट जवाब देने में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) दोनों की सरकारें नाकाम रही हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी राहुल गांधी के इन तमाम सवालों के जवाब भी देंगे. 

15:41 PM

राहुल गांधी ने किया था हमला

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को चर्चा में हिस्सा लेते हुए देश के लिए वैकल्पिक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत पर जोर दिया था और कहा कि वंचित वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित कर और इलेक्ट्रिक वाहन, डेटा तथा आईए से जुड़ी आधुनिक युग की क्रांति में हिस्सा लेकर चीन को पछाड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘मेक इन इंडिया’ को लेकर प्रयास जरूर किया, लेकिन यह विचार विफल रहा क्योंकि विनिर्माण दर घट गई.

15:40 PM

5 बजे लोकसभा में बोलेंगे पीएम मोदी

Modi Parliament Speech Live: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को करीब पांच बजे लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर पिछले दो दिनों से जारी चर्चा का जवाब देंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी. पीएमओ ने कहा,'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम में करीब पांच बजे लोकसभा को संबोधित करेंगे.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news