Narendra Modi News: बजट सेशन के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में हिमाचल प्रदेश की आबादी जितने नए वोटर्स जोड़ दिए गए.
Trending Photos
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी के महाराष्ट्र चुनाव में फेक वोटर्स पर दिए बयान पर कटाक्ष किया. कांग्रेस नेता ने हाल ही में महाराष्ट्र में हुए चुनाव को लेकर कहा था कि चुनाव से पहले हिमाचल प्रदेश की आबादी जितने नए वोटर्स को मतदाता सूची में जोड़ दिए गए. कांग्रेस सांसद के इस बयान पर आज लोकसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने तंज कसते हुए कहा, 'महाराष्ट्र में ऐतिहासिक परिणाम आया. ये जनता के आशीर्वाद से हुआ है.'
पीएम मोदी का बड़ा हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,'राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा करते हुए, यहां विदेश नीति पर भी चर्चा हुई. कुछ लोगों को लगता है कि अगर वे विदेश नीति पर नहीं बोलते हैं, तो वे मैच्योर नहीं दिखते. उन्हें लगता है कि उन्हें विदेश नीति पर ज़रूर बोलना चाहिए, भले ही इससे देश को नुकसान हो. मैं ऐसे लोगों से कहना चाहूंगा - अगर उन्हें विदेश नीति के विषय में वाकई दिलचस्पी है, अगर वे इसे समझना चाहते हैं और आगे बढ़कर कुछ करना चाहते हैं, तो उन्हें एक किताब ज़रूर पढ़नी चाहिए, 'JFK's Forgotten Crisis'... यह किताब एक प्रसिद्ध विदेश नीति विद्वान ने लिखी है. इस किताब में पहले पीएम का ज़िक्र है, जो विदेश नीति को भी देखते थे. यह किताब पंडित नेहरू और तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी के बीच हुई चर्चाओं और निर्णयों के बारे में विस्तार से बताती हैय. जब देश कई चुनौतियों का सामना कर रहा था, उस समय विदेश नीति के नाम पर क्या किया जा रहा था, उसे इस किताब के ज़रिए सामने लाया गया है.'
राष्ट्रपति के अपमान पर क्या बोले पीएम?
लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा,'एक महिला राष्ट्रपति को अपमानित किया जा रहा है, मैं राजनीतिक हताशा को समझ सकता हूं, लेकिन राष्ट्रपति को अपमानित करने का क्या कारण है? आज भारत इस तरह की विकृत मानसिकता को छोड़कर महिला-केंद्रित विकास के मंत्र को आगे बढ़ा रहा है. अगर आधी आबादी को पूरा अवसर मिले तो भारत दोगुनी गति से आगे बढ़ सकता है और कई वर्षों तक इस क्षेत्र में काम करने के बाद मेरा ये विश्वास और मजबूत हुआ है.
राहुल गांधी का क्या है आरोप?
दरअसल, बजट सेशन के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र के अंदर इंडिया ब्लॉक ने शानदार जीत हासिल की, लेकिन विधानसभा चुनाव में महाराष्ट्र में हिमाचल प्रदेश की आबादी जितने नए वोटरों को जोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग से लोकसभा और विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट और वोटरों के नाम, पता और पोलिंग बूथ देने की मांग कर रहे हैं. मुझे यकीन है कि इलेक्शन कमीशन हमें ये जानकारी नहीं देगा.
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के नतीजों में हिमाचल प्रदेश की पूरी आबादी के बराबर यानी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच 70 लाख नए वोटर्स जोड़े गए. उन्होंने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में पांच साल में जितने नए वोटर्स जोड़े गए, उससे ज्यादा आखिरी पांच महीने में ऐड हुए.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी का संसद में बड़ा अटैक, एक ही परिवार के तीन सांसद वाले उदाहरण के जरिए समूचे विपक्ष को धोया