Advertisement
trendingPhotos2631567
photoDetails1hindi

जब मराठों की शूरवीरता ने मुगलों के छुड़ा दिए थे पसीने, क्या हुआ था जब 10 हजार दुश्मनों से भिड़ पड़े थे 300 मराठा

1660, ये वो समय था जब पूरे देश में मुगलिया परचम हर एक राज्य को अपनी क्रूरता से कुचलते हुए आगे बढ़ता जा रहा था. जिस भी राज्य में मुगल कदम रखते वहां लाशें बिछा कर ही लौटते थे.

मराठा और मुगलों का युद्ध

1/5
मराठा और मुगलों का युद्ध

पवनखिंद का वह युद्ध शायद ही कोई आदिलशाही या मुगल सिपाही अपने जीवनकाल में कभी भूला पाया होगा, क्योंकि उन्होंने उस दिन जो युद्ध कौशल अपनी आंखों से देखा वो किसी भी इंसानी सीमा को पार करता था. आइए जानते हैं उस युद्ध के कुछ किस्से.

विशालगढ़ किला

2/5
विशालगढ़ किला

मराठा और मुगलों के बीच यह युद्ध महाराष्ट्र में स्थित विशालगढ़ किले के पास मौजूद एक पहाड़ी दर्रे पर 1660 में हुआ था. मराठों की ओर से इस युद्ध का नेतृत्व मराठा सरदार बाजीप्रभु देशपांडे ने किया था. यह युद्ध 300 मराठा सैनिक और लगभग 15000 आदिलशाही सैनिकों के बीच लड़ा गया था.

 

मराठा सरदार

3/5
मराठा सरदार

छत्रपति शिवाजी महाराज के शासनकाल में उनके अनेक सेनापतियों ने साथ दिया था जैसे बाजीप्रभु, जाधवराव, बंदाल और तान्हाजी मालुसरे जैसे बहुत सारे लोगों ने साम्राज्य विस्तार में उनका साथ निभाया. इस युद्ध में बाजीप्रभु देशपांडे ने छत्रपति शिवाजी महाराज की सुरक्षा की शपथ लेते हुए 300 सैनिकों को चुना. 

 

छत्रपति शिवाजी महाराज

4/5
छत्रपति शिवाजी महाराज

इस सेना का लक्ष्य था की छत्रपति सुरक्षित रूप से विशालगढ़ किले तक पहुंचें. पवनखिंद के युद्ध में आदिलशाही सेना बार-बार 300 मराठा सैनिकों को रोकने की कोशिश कर रही थी क्योंकि वो किसी भी तरीके से छत्रपति शिवाजी महाराज को पकड़ना चाहते थे.

बाजीप्रभु देशपांडे

5/5
बाजीप्रभु देशपांडे

दोनों हाथों में तलवार लेकर लड़ रहे बाजीप्रभु देशपांडे का शरीर घावों से भर चुका था फिर भी उन्होंने तलवार थामे रखी और तब तक लड़ते रहे जब तक उन्हें छत्रपति के विशालगढ़ पहुंचने का संकेत नहीं मिल गया. संकेत मिलते ही सैनिक अपने सरदार को बचाने भागे लेकिन घाव ज्यादा होने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया और ये युद्ध आदिलशाही सेना की शर्मनाक हार के साथ खत्म हुआ.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़