Advertisement
trendingPhotos2631098
photoDetails1hindi

सिर चढ़कर बोल रहा है सोना, सिर्फ 20,000 में बनावाएं ये खूबसूरत गोल्ड ज्वेलरी

बाजारों में सोने की कीमत सिर चढ़कर बोल रही है. शादी के मौसम में मां-बाप के लिए ज्वेलरी खरीदना परेशानी की बात हो गई है. महंगाई के कारण लोग सस्ते में अच्छे गहने खरीदने की चाह रखते हैं.

सोने की कीमत में बढ़ोतरी

1/7
सोने की कीमत में बढ़ोतरी
आपको बता दें, बजट के बाद सोने की कीमत में बढ़ोतरी आई है. शादी के सीजन में आपकी परेशानी कम करने के लिए हम 25,000 या इससे कम की कीमत में आने वाले ज्वेलरी के बारे में बताएंगे.  

अंगूठी

2/7
अंगूठी
ये आकर्षक अंगूठी 25,000 की कीमत में बन सकती है. शादी में दुल्हन के हाथों पर ये अंगूठी काफी खूबसूरत लग सकती है. साथ ही शादी में अगर रिश्तेदारों को गिफ्त करने के लिए भी ये अंगूठी बेस्ट है. इसपर सोने के मनके बने हुए हैं, जो इसके आकर्षन को बढ़ाता है.

अंगूठी

3/7
अंगूठी
अंगूठी भी कम वेट में हेवी लुक देती है. इसे भी आप शादियों में गिफ्ट कर सकते हैं. साथ ही इस अंगूठी को दूल्हा दुल्हन को मुहदिखाई में भी दे सकता है. ये अंगूठी ट्रेडिशनल के साथ वेस्ट्रन लुक देती है. 

इयररिंग

4/7
इयररिंग
ये टिमटिमाती इयररिंग बच्चों के लिए बेस्ट है. पेटल डायमंड स्टड बालियां आप बच्चों को कभी भी पहना सकते हैं. ये उनकर काफी खूबसूरत लगेगी. साथ ही इसे आप शादी के सीजन में बच्चों को गिफ्ट भी कर सकते हैं.

देवता पेंडेंट

5/7
देवता पेंडेंट
ये देवता पेंडेंट शादी के सीजन में अच्छा लुक देगा. ये पेंडेंट कम वेट का होने के साथ-साथ भड़काऊ भी है. इसे आप शादी में पहनेंगे, तो लोगों की नजर आपसे हट ही नहीं पाएंग. 

अद्भुत लाल पोला चूड़ी

6/7
अद्भुत लाल पोला चूड़ी
नई नवेली दुल्हन के लिए खरीदा जाने वाला ये पोला भी 25000 के नीचे आ जाएगा. ये पोला दुल्हन की खूबसूरती पर चार चांद लगा देगा. 

मंगलसूत्र पेंडेंट

7/7
मंगलसूत्र पेंडेंट
शादी में मंगलसूत्र सबसे जरूरी गहना होता है, जिसमें काफी पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लेकिन यह 22 कैरेट का बना ये मंगलसूत्र 25000 से कम में आपको मिल सकता है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़