Advertisement
trendingPhotos2630964
photoDetails1hindi

सस्पेंस-थ्रिलर की बाप है ये 3 घंटा 47 मिनट की धांसू मूवी, 350 दिनों से ओटीटी पर कब्जा, 700 करोड़ से ज्यादा हुई थी कमाई

South Suspense Movie: साउथ स्टार प्रभास इन दिनों अपनी फिल्म 'सलारः पार्ट 1 सीजफायर' को लेकर हर तरफ छाए हुए हैं. उनकी इस फिल्म ने तहलका मचा रखा है. फैंस में इस फिल्म को देखने के क्रेज हो रहा है. इस फिल्म को पहले दर्शकों ने थिएटर में और अब ओटीटी पर जमकर प्यार दे रहे है. आइए बताते हैं कैसी- 

साउथ एक्शन थ्रिलर फिल्म

1/5
साउथ एक्शन थ्रिलर फिल्म

इन दिनों एक्शन थ्रिलर फिल्म देखने का शौक दर्शकों में काफी तेजी से बढ़ रहा है. जिसके वजह से साउथ स्टार प्रभास फिल्म 'सलारः पार्ट 1 सीजफायर' इस दिनों बड़े पर्दे पर जमकर तहलका मचा रही है. इस फिल्म को देखने का क्रेज काफी तेजी से दर्शकों में देखा जा रहा है. पहले इस फिल्म को दर्शकों ने थिएटर में अपना जबरदस्त प्यार दिया था और अब इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जबरदस्त प्यार मिल रहा है. 

 

'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर'

2/5
'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर'

फिल्म 'सलार: पार्ट 1 - सीजफायर' को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर जबरदस्त प्यार दे रहे है. इस फिल्म की कहानी फैंस को काफी पसंद आ रही है. इसी के साथ स्टारकास्ट की परफॉर्मेंस ने इस फिल्म को और तगड़ा बना दिया है. एक्टर प्रभास की इस फिल्म ने न केवल बॉक्स ऑफिस बल्कि ओटीटी पर रिलीज के बाद भी इतिहास रच दिया है. ये फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर लगातार 350 दिनों से ट्रेंड कर रही है. अब टॉप 10 में इसने अपनी जगह बना ली है.

फिल्म ने दिलों पर किया राज

3/5
फिल्म ने दिलों पर किया राज

'सलार: पार्ट 1- सीजफायर' हर किसी के दिलों पर राज कर रही है. बहुत कम ऐसी फिल्में होती है जिनका लंबे समय तक फैंस में क्रेज बना रहता है. सलार लगातार 350 दिनों से ट्रेंड कर ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. वहीं अब 'सलारः पार्ट 2- शौर्यांग पर्वम' भी रिलीज होने वाली है. पार्ट 2 आने के बाद जबरदस्त धमाका कर सकता है. 

साल 2023 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म

4/5
साल 2023 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म

बता दें कि प्रभास की 'सलार: पार्ट 1- सीजफायर' की कमाई से मेकर्स काफी खुश है. ये फिल्म थिएटर में बॉलीवुड के किंग खान 'डंकी' से क्लैश होने बावजूद जबरदस्त बिजनेस किया था. साउथ की ये फिल्म साल 2023 की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों में शामिल थी. इसे डिज्नी+ हॉटस्टार पर साल 2024 में रिलीज किया गया था. इन दिनों से टॉप 10 में यानी 8वें नंबर पर है. 

फिल्म ने ओटीटी पर किया कब्जा

5/5
फिल्म ने ओटीटी पर किया कब्जा

इतने लंबे समय तक ट्रेंडिंग लिस्ट में शायद ही कोई फिल्म टिकी हो. इस फिल्म का डायरेक्शन और कहानी दोनों प्रशांत नील ने की थी. 'सलार: पार्ट 1- सीजफायर' प्रभास की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्मों में से एक है. इससे पहले  'केजीएफ 1' और 'केजीएफ 2' दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई थी. वहीं बता दें कि 'सालार पार्ट 2: शौर्यांग पर्वम' साल 2026 में रिलीज के लिए तैयार है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़