Advertisement
trendingPhotos2630558
photoDetails1hindi

Deva Box Office Collection Day 4: सोमवार को लड़खड़ाने लगा फिल्म का कलेक्शन, क्या 'देवा' बन पाएगी हिट?

Deva Box Office Collection Day 4: इन दिनों शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की एक्शन ड्रामा फिल्म 'देवा' को बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद किया जा रहा है. देवा फिल्म मलयालम फिल्म मुंबई पुलिस की रीमेक है. जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में थे. मंडे को फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखने को मिली है. चलिए आइए नजर डालते हैं चौथे दिन के कलेक्शन पर. 

50 करोड़ के बजट में बनी 'देवा'

1/5
50 करोड़ के बजट में बनी 'देवा'

देवा फिल्म को 50 करोड़ के बजट में बनाया गया है. इस फिल्म के निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर, शारिक पटेल और उमेश बंसल हैं. ये एक मलयालम फिल्म का रीमेक है जो साल 2013 में आई थी. इस मलयालम फिल्म 'मुंबई पुलिस' में पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में थे. हालांकि फिल्म देवा के क्लाइमैक्स में काफी मजा आएगा. क्लाइमैक्स में काफी बदलाव किया गया है. देवा में शाहिद कपूर एसीपी देव अंब्रे के रोल में नजर आएंगे. जो अपने दोस्त की हत्या की जांच के दौरान अपनी याददाश्त खो देंगे. 

31 जनवरी को हुई रिलीज

2/5
31 जनवरी को हुई रिलीज

'देवा' सिनेमाघरों में 31 जनवरी को रिलीज हुई थी. ये फिल्म दर्शकों को थिएटर तक लाने के लिए काफी संघर्ष कर रही है. वहीं फैंस को उम्मीद थी कि शाहिद की ये फिल्म उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कबीर सिंह' को अच्छी खासी टक्कर देगी. लेकिन देवा के रिलीज के बाद फैंस का दिल टूट गया. फिल्म देवा को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पांस नहीं मिल रहा है. शाहिद फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. तो आइए फटाफट जान लेते है कि देवा ने चौथे दिन कितनी कमाई की है. 

कलेक्शन में आई गिरावट

3/5
कलेक्शन में आई गिरावट

सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म के कलेक्शन में अब गिरावट देखने को मिल रही है. भारत ने करीब 21.36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म देवा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर वेबसाइट ने बताया कि भारत में लगभग 2.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही है. इसका कुल कलेक्शन 21.36 करोड़ रुपये हुआ है. फिल्म ने पहले दिन 5.78 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 6.61 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 7.15 करोड़ रुपये कमाए थे. 

अब तक कितनी की कमाई

4/5
अब तक कितनी की कमाई

बता दें कि सोमवार को देवा फिल्म की ऑक्यूपेंसी 7.53% रही. वहीं प्रोडक्शन हाउस रॉय कपूर फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि भारत में 8.30 करोड़ रुपये और विदेशों में 3.45 करोड़ रुपये कमाएं है. फिल्म ने कुल मिलाकर 34.01 करोड़ रुपये की कमाई की है.

क्या 'देवा' बन पाएगी हिट?

5/5
क्या 'देवा' बन पाएगी हिट?

बता दें कि शाहिद कपूर की अब तक 32 फिल्में थिएटर में रिलीज हो चुकी हैं. जिसमें हाल ही में आई देवा फिल्म भी शामिल है. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के अनुसार, इन 32 फिल्मों में से सिर्फ 8 फिल्में देवा से अधिक कमाने में सफल रही हैं. देवा ने अपने पहले वीकेंड पर ही खुद की तीन फिल्मों को जबरदस्त टक्कर दी है. 'देवा' फिल्म 50 करोड़ की लागत में बनकर तैयार हुई है और चार दिनों में फिल्म ने 21 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन किया है. अभी तक फिल्म ने अपना आधा बजट भी नहीं वसूल किया है. इसी के साथ पहले मंडे ही फिल्म की कमाई में गिरावट आ गई है. ऐसे में देखना होगा कि क्या फिल्म 'देवा' अपनी लागत वसूल कर पाएगी. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़