Advertisement
trendingPhotos2631057
photoDetails1hindi

34 साल का ये एक्टर नहीं दे पा रहा था पैशनेट Kissing सीन, देने पड़े थे 37 रीटेक, कहा- एक्ट्रेस कर रही थी जानबूझकर गलती?

बॉलीवुड में आए दिन कई फिल्में रिलीज होती है. इसका मतलब ये नहीं है कि फिल्मों को शूट करना एक्टर या एक्ट्रेस के लिए काफी आसान होता है. बल्कि कई बार एक परफेक्ट शॉट देने के लिए कई रीटेक देने पड़ जाते है. आज हम एक ऐसे ही एक्टर की बात कर रहे है, जिसने अपने दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान बनाई है. एक्टर ने एक बार खुलासा करते हुए बताया था कि उन्हें परफेक्ट किसिंग शॉट के लिए एक दो नहीं बल्कि 37 बार रीटेक देना पड़ा था.

एक्टर नहीं दे पा रहा था परफेक्ट किसिंग शॉट

1/6
एक्टर नहीं दे पा रहा था परफेक्ट किसिंग शॉट

दर्शकों द्वारा किसी भी फिल्म को तभी पसंद किया जाता है, जिसमें हीरो-हीरोइन ने अच्छा काम किया हो, परफेक्ट शॉट दिए हो और कहानी अच्छी हो. अगर फिल्म में परफेक्ट शॉट ही हीरो-हीरोइन नहीं देंगे तो दर्शकों को फिल्म देखने में भी मजा नहीं आएगा. हीरो-हीरोइन के लिए किसिंग सीन या फिर बोल्ड सीन देना एक आम बात है. लेकिन सोचिए कि एक एक्टर जो कि अपनी फिल्म के लिए एक परफेक्ट किसिंग शॉट भी नहीं दे पा रहा था. उस एक्टर को परफेक्ट किसिंग शॉट देने में एक दो या तीन नहीं बल्कि 37 रीटेक देने पड़े थे. उसकी क्या हालत हुई होगी... 

कार्तिक आर्यन के छूट गए थे पसीने

2/6
कार्तिक आर्यन के छूट गए थे पसीने

दरअसल, हम एक ऐसे एक्टर की बात कर रहे है जिसकी स्टोरी काफी ज्यादा इंस्पायरिंग रही है. इस एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है. ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि आप सब के 'रूह बाबा', बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय यानी कार्तिक आर्यन हैं. कार्तिक आर्यन के एक फिल्म में किसिंग देने में पसीने छूट गए थे और उनके लिए सिर दर्द बन गया था.  

एक्टर ने किया थी खुलासा

3/6
एक्टर ने किया थी खुलासा

बता दें कि इस कहानी का खुलासा एक्टर कार्तिक आर्यन ने खुद किया था. उन्होंने पिछले कई सालों में बॉलीवुड इंडस्ट्री को शानदार फिल्में दीं है. इन दिनों कार्तिक बॉलीवुड में काफी डिमांडिंग एक्टर्स बन चुके हैं. उन्होंने ही इस बात से खुलासा किया था कि उन्हें एक बार रोमांटिक सीन देने के लिए 15-20 नहीं बल्कि 37 बार किसिंग सीन की रीटेक देना पड़ा था. 

साल 2014 में रिलीज हुई थी फिल्म

4/6
साल 2014 में रिलीज हुई थी फिल्म

गौरतलब हो कि एक्टर कार्तिक आर्यन ने सोनू के टीटू की स्वीटी, लुका छुपी, भूल भुलैया 2 और भूल भुलैया 3 जैसी हिट फिल्में देने से पहले कई फ्लॉप फिल्में भी दी हैं. कार्तिक की एक फिल्म सुभाष घई द्वारा निर्देशित 'कांची: द अनब्रेकेबल' थी. इस फिल्म में वे लीड रोल में थे. मिथुन चक्रवर्ती और ऋषि कपूर भी इस फिल्म का हिस्सा थे. ये फिल्म साल 2014 में रिलीज हुई थी. 

किसिंग सीन देने में छूट गए थे पसीने

5/6
किसिंग सीन देने में छूट गए थे पसीने

कार्तिक आर्यन के अनुसार, इसी फिल्म में कार्तिक को किसिंग सीन देने में पसीने छूट गए थे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस मिष्टी थी. वहीं एक बार एक्टर ने फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में मजाक में कहा था कि शायद मिष्टी जानबूझकर गलतियां कर रही थी. कार्तिक ने आगे बताया था कि फिल्म निर्देशक सुभाष घई एक पैशनेट किसिंग सीन चाहते थे. उस वक्त मुझे नहीं पता था कि कैसे किस करना है.  

एक्ट्रेस कर रही थी जानबूझकर गलती?

6/6
एक्ट्रेस कर रही थी जानबूझकर गलती?

एक्टर कार्तिक आर्यन ने आगे बताया था कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक किस सीन इतना सिरदर्द भी हो सकता है. जिसके बाद आखिरकार हम दोनों ने एक लवर्स की तरह बिहेव किया और शॉट देने के लिए किसिंग सीन किया और फिर उस शॉट को देखने के बाद सुभाष घई जी खुश थे.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़