Advertisement
trendingPhotos2631707
photoDetails1hindi

Wayanad से 110 किलोमीटर दूर स्थित हैं ये 5 बेस्ट जगहें, वीकेंड्स पर बनाएं जाने का प्लान

भारत के सबसे खूबसूरत जगहों की बात करें तो नीलगिरी के पहाड़ों में बसे ऊटी हिल स्टेशन का नाम सबसे पहले आता है,ऊटी भारत के तमिलनाडु राज्य में बसा है ये अपने सुंदर पहाड़ियों और खूबसूरत बगानो के लिए जाना जाता है  

5 खूबसूरत जगह

1/6
5 खूबसूरत जगह

यहां हर साल लाखों के तादाद में लोग घूमने आते हैं आज हम ऊटी के 5 खूबसूरत जगहों के बारे में जानेंगे

झील

2/6
झील

अगर आप ऊटी जा रहे हैं तो आप यहां के झील में नाव चलाने और मिनी ट्रेन पर घूमने का प्लान बना सकते हैं

पाइकारा झरना

3/6
पाइकारा झरना

ऊटी में पाइकारा झरना स्थित है जो ऊटी के खूबसूरत जगहों में से एक है

टॉय ट्रेन

4/6
टॉय ट्रेन

ऊटी के नीलगिरी पहाड़ियों में टॉय ट्रेन चलती  है जो देखने में काफी खूबसूरत लगती  है

सेंट स्टीफंस

5/6
सेंट स्टीफंस

सेंट स्टीफंस यहां का सबसे पुराना चर्च है जहां से खूबसूरत नजारे दिखते हैं

 

बोटेनिकल गार्डन

6/6
बोटेनिकल गार्डन

ऊटी जाने का प्लान बन चुका है तो आप ऊटी के बोटेनिकल गार्डन जाने का प्लान बना सकते हैं जिसका नजारा स्वर्ग से भी खूबसूरत है 

 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़