Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में मंगलवार को बादल छाए रहे थे और बूंदाबांदी भी हुई थी. आज इस क्षेत्र में कैसा रहने वाला है. आइए आपको अगले 4 दिनों का मौसम अपडेट बताते हैं.
Trending Photos
Delhi NCR Today Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम लगातार नरम-गरम बना हुआ है. करीब 2 हफ्ते तक शुष्क रहने के बाद दिल्ली में मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी हुई. सफदरजंग बेस स्टेशन पर करीब 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई. जबकि पालम, आयानगर और रिज जैसे कई इलाकों में केवल नाममात्र की बूंदाबांदी हुई. पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर में रात का तापमान एकाएक बढ़ गया है. सफदरजंग में मंगलवार रात को 12.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो नॉर्मल टेंपरेचर से 5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. माना जा रहा है कि पश्चिमी विक्षोभ गुजरने के बाद सुबह के तापमान में कमी हो सकती है.
दिल्ली में अब बारिश की संभावना नहीं
प्राइवेट मौसम वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दिल्ली में अब बारिश की संभावना नहीं है. पिछले 2 दिनों से छाए बादल आज धीरे-धीरे छंट जाएंगे. इसके साथ ही दिनभर धूप खिली रहेगी. इस दौरान अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जिससे लोगों को दिन में गर्मी का अहसास हो सकता है.
आज कैसा रहने वाला है मौसम?
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को आसमान साफ रहने की संभावना है तथा सुबह उत्तर-पश्चिम से छह किमी प्रति घंटे से कम की गति से हवा चलने का अनुमान है. विभाग ने कहा कि सुबह के समय अधिकतर स्थानों पर कोहरा छाये रहने की संभावना है, जबकि कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा छाये रहने की उम्मीद है.
अगले 3-4 दिनों के मौसम का हाल
माना जा रहा है कि अगले 3-4 दिनों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. 6 से 8 फरवरी के बीच यह सिंगल डिजिट (8°C-9°C) तक पहुंच सकता है. इस दौरान कुछ इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा और सुबह के समय हल्की ठंड महसूस की जाएगी. दिल्ली-एनसीआर में अगले एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.
फिर से शुष्क सर्दी का दौर होगा शुरू
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिम विक्षोभ अभी भी पहाड़ों में सक्रिय है. फिलहाल इसका असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तराई क्षेत्रों पर ज्यादा बना हुआ है. इसके चलते इन इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. लेकिन इसका मैदानी इलाकों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. इसके चलते एक बार फिर शुष्क सर्दी का मौसम शुरू हो जाएगा. हालांकि जनवरी की तरह यह उतनी कठोर नहीं होंगी और लोग गुनगुने मौसम का आनंद ले पाएंगे.