PM Modi Speech: पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान उनके करीब 95 मिनट के भाषण के सबसे मजेदार किस्से का वीडियो वायरल हो रहा है.
Trending Photos
PM Modi Parliament Speech: पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दिया. इस दौरान उनके भाषण की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई. पीएम मोदी के फैन फॉलोइंग करोड़ों में है, ऐसे में हर बार की तरह संसद में उनका मंगलवार को दिया गया भाषण भी सुर्खियों में रहा और ट्रेंड होता रहा. किसी ने पीएम मोदी का भाषण एक्स पर देखा-सुना तो किसी ने सीधा यूट्यूब पर सुना. 'फैंस' और 'भक्तों' की कथित कैटेगिरी से इतर नेटिजंस की बात करें तो किसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा लगा, तो किसी को उनके विपक्ष को फटकार लगाने का तरीका बहुत पसंद आया. एक्स पर पीएम मोदी के भाषण की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने स्पीकर को संबोधित करते हुए ऐसी बात कही कि सदन में मौजूद एनडीए सांसद भी मुस्कुराने और खिलखिलाने लग गए.
अध्यक्ष जी अभी तो हमारा तीसरा टर्म है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, 'आदरणीय अध्यक्ष जी मैं बड़े विश्वास से कहता हूं, आने वाले समय में हमें और बड़े लक्ष्य पार करने हैं, और हम कर कर रहेंगे, और माननीय अध्यक्ष जी ये तो हमारी अभी तीसरी ही टर्म है. ... हम देश की आवश्यकता के अनुसार आधुनिक भारत बनाने के लिए, सक्षम भारत बनाने के लिए और विकसित भारत का संकल्प साकार करने के लिए आने वाले अनेक वर्षों तक हम जुटे रहने वाले हैं'.
उनके भाषण की ये क्लिप खूब पसंद आ रही है.
This is just the third term - PM Modi
JUST pic.twitter.com/83SokDgUeh
— Mr Sinha (@MrSinha_) February 4, 2025
पीएम मोदी ने नेता प्रतिपक्ष पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि वह विदेश नीति पर नहीं बोलेंगे तो परिपक्व नहीं लगेंगे, भले ही देश का नुकसान हो जाए. उनकी ये क्लिप भी वायरल हुई.
दिल्ली चुनाव में वोटिंग से पहले 'आप' पार्टी को घेरा
पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते समय आम आदमी पार्टी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ दल लगातार युवाओं के साथ धोखा कर रहे हैं, उन्हें धोखा दे रहे हैं. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि ये दल युवाओं के भविष्य पर 'आप-दा' बनकर गिरे हुए हैं, अब उनका वक्त पूरा हो गया है.