एजेंडे के लिए सम्मान का अपमान वाला अवॉर्ड वापसी गैंग अब क्या करेगा? संसदीय समिति ने कर दी ये सिफारिश
Advertisement
trendingNow12631962

एजेंडे के लिए सम्मान का अपमान वाला अवॉर्ड वापसी गैंग अब क्या करेगा? संसदीय समिति ने कर दी ये सिफारिश

देश में 2014 लोक सभा चुनाव के बाद अवॉर्ड वापसी के ऐलान की एक नई परंपरा की शुरूआत हुई. जिसे अवॉर्ड वापसी गैंग के नाम से भी जाना जाता है. साहित्य, संस्कृति, कला, खेल, राजनीति, समाज सेवा ऐसे तमाम क्षेत्रों से लोगों को चुनकर सरकार इनका मान सम्मान बढ़ाती है.

एजेंडे के लिए सम्मान का अपमान वाला अवॉर्ड वापसी गैंग अब क्या करेगा? संसदीय समिति ने कर दी ये सिफारिश

Award Wapsi News: देश में 2014 लोक सभा चुनाव के बाद अवॉर्ड वापसी के ऐलान की एक नई परंपरा की शुरूआत हुई. जिसे अवॉर्ड वापसी गैंग के नाम से भी जाना जाता है. साहित्य, संस्कृति, कला, खेल, राजनीति, समाज सेवा ऐसे तमाम क्षेत्रों से लोगों को चुनकर सरकार इनका मान सम्मान बढ़ाती है. लेकिन अवॉर्ड वापसी गैंग देश की तरफ से दिए गए सम्मान का अपमान करने से भी नहीं चूकते. यही वजह है कि ऐसे अवॉर्ड वापसी गैंग के बारे में सोचने के लिए सरकार मजबूर हो गई है.

- संसद की एक समिति साहित्यकारों के इस रवैये से परेशान नजर है.
- समिति का मानना है कि ऐसे साहित्यकार विरोध में पुरस्कार तो लौटा रहे हैं साथ ही वे उन अकादमियों के साथ भी जुड़े हुए हैं, जिसने उन्हें सम्मान दिया था.
- ऐसे में समिति का मानना है कि पुरस्कार या अवॉर्ड देने से पहले सम्मान पाने वालों से एक वचन लिया जाए कि वो अपने पुरस्कार का अपमान नहीं करेंगे.
- संस्कृति मंत्रालय का कहना है कि पुरस्कार देने से पहले वचन लेना कानूनी तौर पर कठिन हो सकता है.
- इसको लेकर समिति ने कहा कि संस्कृति मंत्रालय को इस समस्या से निपटने के लिए और भी विचार करने होंगे.

आपको याद होगा कि 2015 में उत्तर प्रदेश के दादरी और कर्नाटक की घटना के बाद अचानक से कुछ खास विचारधारा के साहित्यकार और लेखकों ने अवॉर्ड वापसी का ऐलान किया था और उसके बाद असिष्णुता को ढाल बनाकर अवॉर्ड्स का अपमान करने वालों की बाढ़ सी आ गई थी.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news