Advertisement
trendingPhotos2633047
photoDetails1hindi

Budh Gochar 2025: नीचभंग राजयोग से पैसों में डूब जाएंगे ये तीन राशि के लोग, करियर में मिलेगी अपार सफलता!

Mercury transit 2025 benefits In Hindi: मार्च के महीने में ग्रह बुध राशि परिवर्तन कर रहे हैं. बुध ग्रह के नीच राशि मीन में गोचर करने से नीचभंग राजयोग का निर्माण हो रहा है. वाणी और व्यापार के कारक बुध ग्रह के गोचर से तीन राशियों को विशेष साभ होने वाले हैं.

राजकुमार बुध

1/9
राजकुमार बुध

ध्यान दें कि ग्रहों के राशि परिवर्तन से राशि चक्र के सभी 12 राशियों के जातक और देश-दुनिया पर प्रभाव पड़ सकता है. मार्च महीने की बात करें तो वाणी और व्यापार के कारक और ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह का राशि परिवर्तन होने वाला है. 

नीचभंग राजयोग

2/9
नीचभंग राजयोग

बुध ग्रह अपनी नीच राशि मीन में गोचर करेंगे. इस तरह इस बुध गोचर से नीचभंग राजयोग का निर्माण होने वाला है. ज्योतिष शास्त्र में नीचभंग राजयोग बहुत शुभ व एक दुर्लभ राजयोग माना गया है.   

बुद्धि के दाता बुध ग्रह

3/9
बुद्धि के दाता बुध ग्रह

बुद्धि के दाता बुध ग्रह के द्वारा गोचर करने से जो नीचभंग राजयोग बन रहा है उसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ सकता है. लेकिन इस दौरान तीन राशियों पर इस गोचर का बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. आइए उन तीन लकी राशियों के लाभ के बारे में विस्तार से जानें. 

वृषभ राशि (Taurus)

4/9
वृषभ राशि (Taurus)

वृषभ राशि के जातकों के लिए बुध ग्रह द्वारा बनाए जाने वाले नीचभंग राजयोग अति शुभ फलदायी साबित हो सकता है. काम में सफलता की संभावना अधिक होगी. धन लाभ का योग बना रहेगा. जातक की आय में वृद्धि हो सकती है. 

वृषभ राशि के जातक

5/9
वृषभ राशि के जातक

वृषभ राशि के नौकरीपेशा वाले जातकों को नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. व्यापार में बड़ा लाभ हो सकता है. नीचभंग राजयोग के दौरान जातक करियर और बिजनेस में तरक्की के मौके पा सकेंगे. एकाएक धन प्राप्ति की संभावना बनी रह सकती है.

मिथुन राशि (gemini)

6/9
मिथुन राशि (gemini)

बुध का नीचभंग राजयोग मिथुन राशि के जातकों को लाभ करवाएगा. यह जातकों के लिए बहुत शुभ साबित हो सकता है. बुध ग्रह जातक की कुंडली से कर्म भाव में अपना राशि परिवर्तन कर रहे हैं. इससे करियर-कारोबार में अप्रत्याशित देखने को मिल सकती है. 

मिथुन राशि के जातक

7/9
मिथुन राशि के जातक

नौकरीपेशा वाले जातकों को नई नौकरी के अच्छे ऑफर मिल सकते हैं. नौकरी में पदोन्नति हो सकता है. धन लाभ के रास्ते खुल सकते है. व्यापार में लाभ से जातक का मन प्रसन्न रहेगा. निवेश से अच्छा पैसा कमा पाएंगे लेकिन निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर सलाह लें. 

कन्या राशि (Virgo)

8/9
कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि के जातकों के लिए बुध का गोचर बहुत अनुकूल रहने वाला है. मार्च के महीने से शादीशुदा लोगों और व्यापार में पार्टनरशिप करने वालों को अप्रत्याशित लाभ हो सकते हैं. राजयोग के दौरान जातक का अच्छे दिन बीत सकते हैं. 

कन्या राशि के जातक

9/9
कन्या राशि के जातक

कन्या राशि के जातकों के काम में सफलता प्राप्त होने के आसार बढ़ जाएंगे. लंबे समय से चला आ रहा अधूरा काम पूरा होने लगेगा. व्यापारियों के लिए शुभ समय रहने वाला है. मुनाफा हासिल कर पाएंगे. जातक के सम्मान में वृद्धि हो सकती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़