Best Suspense Thriller Series: कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो दिल दहला देती हैं. वैसे तो बॉलीवुड में कई सच्ची घटना पर बेस्ड फिल्म और सीरीज बनी है. लेकिन ये एक ऐसा कांड था जिसने दिल्ली को हिलाकर रख दिया था. इस कहानी को जब सीरीज के तौर पर लोगों ने देखा तो उनकी कई रातों की नींद उड़ गई थी. चलिए आज आपको what to watch सीरीज में इस थ्रिलर सीरीज के बारे में बताते हैं.
6 एपिसोड की इस कहानी को जिसने भी देखा उसका कलेजा मुंह को आ गया. ये काहनी दिल्ली के बुराड़ी में हुए मास किलिंग पर बेस्ड थी. ये कांड साल 2018 में हुआ था जिसे स्क्रीन पर 2023 में इस तरह से उतारा गया कि लाइव मंजर जिस जिसने भी देखा उसे उल्टी आ गई.
इस सीरीज में तमन्ना भाटिया इंस्पेक्टर अन्या के रोल में हैं. ये सीरीज एक खुशहाल परिवार की थी. जिसमें सभी रिश्तों में आपस में बहुत प्यार था. रजावत परिवार में बच्चे जवान और बूढ़े को मिलाकर कुल 11 लोग हैं. सीरीज की शुरुआत बबीता की बेटी अंशिका की सगाई से होती है.
इस सगाई के बाद ही घर में कुछ ऐसी घटनाएं होने लगती हैं कि लोगों का शक पहले तो अंशिका के मंगेतर पर जाता है. लेकिन जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ती है उसमें सस्पेंस इतना गहराता जाता है कि कहानी आपको अलग ही मोड़ पर ले जाती है.
सीरीज में अभिषेक बनर्जी रजावत परिवार का सबसे लाडला बेटा दिखाया गया है. जिसका नाम भुवन होता है. वो अपने परिवार को विश्वास दिलाता है कि उसके पिता जी जो अब इस दुनिया में नहीं है वो उससे बात करते हैं. उन्होंने उसे एक ऐसा रास्ता दिखाया गया है जिस पर चलने से परिवार की सारी मुसीबतें खत्म हो जाएंगी. वो धीरे-धीरे इस बात पर सबको यकीन करवा देता है.
लेकिन ये यकीन परिवार को ऐसे मौत के मुंह में ढकेल देता है कि उसके कहने पर ना केवल पूरा परिवार बल्कि वो खुद फांसी के फंदे से लटक जाता है. अब ऐसा वो क्यों करता है या फिर उससे ऐसा कौन करवाता है ये क्लाइमैक्स इतना ज्यादा खतरनाक है कि इसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस मास सुसाइड केस के पीछे की वजह काफी शॉकिंग है.
इस सीरीज का निर्देशन सौरव डे ने किया था. जिसे imdb पर 5.5 रेटिंग मिली. लेकिन इस सीरीज में शुरुआत से आखिर तक आप देखेंगे तो इसे ये जरूर कहेंगे कि ये अंडररेटेड सीरीज है. इस सीरीज में कुछ सीन्स तो ऐसे हैं जो आपके दिल और दिमाग दोनों को हिलाकर रख देंगे. इस सीरीज को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़