Advertisement
trendingPhotos2632708
photoDetails1hindi

2700 करोड़ का मालिक है ये सुपरस्टार, इंडस्ट्री के साथ-साथ बिजनेस की दुनिया का भी है बेताज बादशाह; 7 तरह की कंपनियों में कर चुका इन्वेस्ट

Bollywood Biggest Superstar: बॉलीवुड के कई सितारे एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस में भी हाथ आजमाते हैं, ताकि उनकी कमाई का एक और जरिया बना रहे. इससे उनकी लाइफस्टाइल पर कोई असर नहीं पड़ता, चाहे उनके पास फिल्मों के प्रोजेक्ट हों या नहीं. बिजनेस के जरिए ये सितारे लगातार कमाई करते रहते हैं. आज हम आपको फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे ही एक्ट्रेस के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ बिजनेस की दुनिया पर भी राज करते हैं और करोड़ों की कमाई करता है. 

बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार

1/6
बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार

आज हम आपको जिस सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, उन्होंने बीते कुछ सालों में करीब 7 अलग-अलग कंपनियों में पैसा लगाया है और अब वो करोड़ों की कमाई कर रहा है. उनकी मेहनत और सही निवेश की वजह से वो अब बिजनेस की दुनिया का बेताज बादशाह बन चुका है. फिल्मों से ज्यादा अब उनकी कमाई बिजनेस से होती है, जिससे वो लग्जरी लाइफस्टाइल जी रहे हैं. उनके पास मुंबई में अपना एक लग्जरी घर और गाड़ियां. इसके अलाव कई रिकॉर्ड्स उनके नाम है. क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये स्टार कौन है?

कौन है ये सुपरस्टार?

2/6
कौन है ये सुपरस्टार?

हम यहां बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार की बात कर रहे हैं, जो सिर्फ एक बड़े फिल्म स्टार ही नहीं, बल्कि एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं. वे ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ नाम की प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के मालिक हैं. इस प्रोडक्शन हाउस ने ‘पैड मैन’, ‘रुस्तम’, ‘मिशन मंगल’, ‘गुड न्यूज’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी हिट फिल्में बनाई हैं. अक्षय ने अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ बिजनेस में भी हाथ आजमाया है. 2023 में उन्होंने ‘फोर्स IX’ नाम का फैशन ब्रांड लॉन्च किया था. 

सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं अक्षय

3/6
सक्सेसफुल बिजनेसमैन भी हैं अक्षय

इसमें उन्होंने ई-कॉमर्स कंपनी मिंत्रा के साथ पार्टनरशिप की थी. अक्षय का गेम्स की ओर भी खास लगाव है. वो वर्ल्ड कबड्डी लीग में भाग लेने वाली ‘खालसा वॉरियर्स’ टीम के सह-मालिक हैं. बॉलीवुड में कई सितारे गेम्स में पैसा लगाते हैं, जैसे जूही चावला, प्रीति जिंटा, रणबीर कपूर, जॉन अब्राहम और शाहरुख खान. इसी तरह अक्षय भी खेल जगत से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा, उन्होंने 2019 में अमेरिका स्थित हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म GOQii में भी निवेश किया था. 

हेल्थ और फिटनेस से भी जुड़े हैं अक्षय

4/6
हेल्थ और फिटनेस से भी जुड़े हैं अक्षय

GOQii हेल्थ और फिटनेस से जुड़े प्रोडक्ट और सेवाएं उपलब्ध कराता है. इसके अलावा भी अक्षय ने बिजनेस के कई क्षेत्रों में पैसा लगाया है. 2023 में उन्होंने ‘गुड ग्लैम ग्रुप’ के साथ मिलकर मेंस (पुरुषों) के लिए पर्सनल केयर और वेलनेस प्रोडक्ट्स बेचने का काम शुरू किया. इसके अलावा, वो पुणे के एग्रीटेक स्टार्टअप ‘टू ब्रदर्स ऑर्गेनिक फार्म’ में भी निवेश कर चुके हैं. इस स्टार्टअप की शुरुआत पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, सत्यजीत और अजिंक्य हंगे ने की थी. 

कई बिजनेस में कर चुके हैं इवेंस्ट

5/6
कई बिजनेस में कर चुके हैं इवेंस्ट

उनका मानना है कि ऑर्गेनिक खेती और हेल्दी लाइफस्टाइल में निवेश करना भविष्य के लिए फायदेमंद होगा. पिछले कुछ सालों में अक्षय ने कई बिजनेस प्लेटफॉर्म्स में निवेश किया है. हाल ही में उन्होंने FEF नाम की कंपनी में पैसा लगाया, जो नए फैशन बिजनेसमैन को आर्थिक मदद और बिजनेस की गाइडेंस देती है. इस प्लेटफॉर्म में उद्योगपति नवीन जिंदल, फिल्म निर्माता करण जौहर और बिजनेसमैन गौरव डालमिया भी निवेश कर चुके हैं. उनका मानना है कि देश के नए उद्यमियों को सपोर्ट करना जरूरी है. 

अक्षय कुमार की नेटवर्थ

6/6
अक्षय कुमार की नेटवर्थ

अगर अक्षय की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति करीब 2,700 करोड़ रुपये बताई जाती है. वे बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाने वाले स्टार्स में से एक हैं, जो हर फिल्म के 50 से 70 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और अलग-अलग निवेशों से आता है. उनके पास मुंबई के जुहू में एक सी-फेसिंग बंगला है, जिसकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, उनके पास कई महंगी कारें हैं, जैसे BMW 320i, Mercedes-Benz GLE और Land Rover Range Rover Discovery Sport.

ट्रेन्डिंग फोटोज़