ओड‍िशा में 70 हजार करोड़ का इनवेस्‍ट करेगा जिंदल ग्रुप, भारी न‍िवेश से क्‍या है कंपनी का प्‍लान
Advertisement
trendingNow12620724

ओड‍िशा में 70 हजार करोड़ का इनवेस्‍ट करेगा जिंदल ग्रुप, भारी न‍िवेश से क्‍या है कंपनी का प्‍लान

Investment in Odisha: जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के साथ फिलहाल 45,000 लोग डायरेक्‍ट और 2,00,000 लोग इनडायरेक्‍ट रूप से जुड़े हैं. अगले 6-7 से साल में उत्पादन क्षमता को 12 से 25 मिलियन टन करने के लिए 70,000 करोड़ रुपये का और निवेश करने जा रहे हैं. 

ओड‍िशा में 70 हजार करोड़ का इनवेस्‍ट करेगा जिंदल ग्रुप, भारी न‍िवेश से क्‍या है कंपनी का प्‍लान

Tata Steel Investment: जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (JSPL) ने ऐलान किया कि कंपनी आने वाले छह से सात साल में ओडिशा में 70,000 करोड़ रुपये निवेश करेगी. इसके साथ ही टाटा स्टील ने भी अपनी स्टील उत्पादन क्षमता 10 मिलियन टन बढ़ाने की घोषणा की है. उत्कर्ष ओडिशा मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव-2025 में जेएसपीएल के चेयरमैन नवीन जिंदल ने कहा कि ओडिशा मेरी कर्मभूमि है. पूरे देश के किसी अन्य राज्य की तुलना में हमने यहां सबसे ज्‍यादा निवेश किया है. हमने अब तक एक लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है.

क्योंझर जिले में हम स्टील प्लांट लगाने की संभावना

जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के साथ फिलहाल 45,000 लोग प्रत्यक्ष रूप से और 2,00,000 लोग अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं. अगले 6-7 से वर्षों में उत्पादन क्षमता को 12 से 25 मिलियन टन करने के लिए 70,000 करोड़ रुपये का और निवेश करने जा रहे हैं. जिंदल ने आगे कहा कि क्योंझर जिले में हम स्टील प्लांट लगाने की संभावना तलाश रहे हैं. इससे जिले के विकास को भी गति मिलेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि वह एक विजनरी लीडर हैं और विकसित भारत का रास्ता उन्होंने ही दिखाया है. हमें उसमें योगदान देना है.

10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया
टाटा स्टील के सीईओ और एमडी, टीवी नरेंद्रन ने बातचीत में कहा क‍ि ओडिशा हमेशा से हमारे लिए एक अहम राज्य रहा है. हम यहां 100 साल से ज्‍यादा समय से हैं. पिछले 10 साल में हमने यहां 10,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. हम अगले कुछ सालों में यहां 10 मिलियन टन की क्षमता बढ़ाने जा रहे हैं.

आगामी बजट पर उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पिछले कई वर्षों की तरह सरकार इस बार के बजट में फोकस इन्फ्रास्ट्रक्चर पर रखेगी. इसके अलावा सरकार को बिजनेस की लागत घटाने के लिए नई पहलें शुरू करनी चाहिए. नरेंद्रन ने आगे कहा कि सरकार को चीन द्वारा किए जा रहे बल्क निर्यात को रोकने के लिए भी कुछ कदम उठाने चाहिए. (IANS) 

Trending news