Budh Shukra Yuti: मार्च में बुध गोचर करके अपनी नीच राशि मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं. वहीं शुक्र भी मीन में गोचर करेंगे. बुध शुक्र की युति से बन रहा नीचभंग राजयोग 4 राशि वालों की किस्मत को चार चांद लगा देगा.
Shukra Budh Yuti: ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह निश्चित समय में राशि परिवर्तन करता है. ग्रहों के गोचर से कई युति भी बनती हैं. मार्च में बुध-शुक्र की युति हो रही है, जिससे बन रहा दुर्लभ डबल नीचभंग राजयोग कुछ लोगों का भाग्योदय करेगा. जानिए ये 4 राशियां कौनसी हैं.
वृष राशि के लोगों के लिए डबल नीचभंग राजयोग बहुत लाभकारी साबित हो सकता है. आपको बार-बार आकस्मिक धनलाभ हो सकता है. शेयर मार्केट, लॉटरी से लाभ होगा. फंसा हुआ पैसा मिल सकता है. कह सकते हैं कि आप नोटों में खेलेंगे.
डबल राजयोग सिंह राशि वालों को कई समस्याओं से राहत देगा. आर्थिक तंगी दूर होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है. रुका हुआ धन मिल सकता है. इंवेस्टमेंट कर सकते हैं. कारोबारियों के लिए समय शुभ है. देश-विदेश की यात्रा कर सकते हैं.
कुंभ राशि के लोगों के लिए डबल नीचभंग राजयोग बहुत अनुकूल फल देगा. जमीन-जायदाद मिल सकती है. निवेश से लाभ होगा. जॉब हो या बिजनेस तरक्की के योग बनेंगे. आध्यात्मिक उन्नति होगी.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़