Biggest Blockbuster Movie: इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर एक ऐतिहासिक फिल्म ने धूम मचा रखी है, जो मराठा योद्धा की बहादुरी को बड़े पर्दे पर उतारती है. ये फिल्म देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में शानदार कमाई कर रही है. फिल्म में नजर आने वाले किरदारों ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है. इससे पहले भी कई फिल्में मराठा योद्धाओं की वीरता पर बन चुकी हैं, जिनमें उनकी हिम्मत और शौर्य को शानदार तरीके से दिखाया. साथ ही उन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की.
मराठा योद्धाओं का इतिहास बहुत पुराना है, जिन्होंने देश को न जाने कितने शूरवीर दिए, जिन्होंने देश और धर्म के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. उनमें से कई योद्धाओं पर कई फिल्मों और टीवी शो बन चुके हैं, जिन्होंने धांसू कमाई के साथ-साथ शानदार टीआरपी हासिल की. आज हम आपको 5 साल पहले रिलीज हुई एक ऐसी ही फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे रिलीज होते ही भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था. आज भी उसको काफी पसंद किया जाता है.
ये फिल्म 5 साल पहले 2020 में रिलीज हुई थी और आप समझ भी गए होंगे कि हम यहां 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' की बात कर रहे हैं, जिसमें अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई थी. वे इस फिल्म में मराठा योद्धा तान्हाजी मालुसरे के किरदार में नजर आए थे. तान्हाजी छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे बहादुर सेनापतियों में से एक थे, जिन्होंने कोंढाणा किले को मुगलों के कब्जे से छुड़ाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी थी. अजय देवगन ने अपने दमदार अभिनय से इस किरदार में जान डाल दी थी.
फिल्म में अजय देवगन के किरदार को खूब पसंद किया गया था और आज भी उनके इस किरदार की खूब तारीफें की जाती हैं. लोग आज भी उनके इस किरदार को भूले नहीं हैं. फिल्म की कहानी 17वीं शताब्दी की घटना पर आधारित थी, जब मुगल सम्राट औरंगजेब ने कोंढाणा किला जीत लिया था. शिवाजी महाराज के आदेश पर तान्हाजी मालुसरे ने इस किले को वापस लेने का संकल्प लिया था. दुश्मन की विशाल सेना और मजबूत किलेबंदी के बावजूद, तान्हाजी ने अपनी रणनीति और वीरता से मुगलों को मात दी.
'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' का निर्देशन ओम राउत ने किया था. ये फिल्म 5 साल पहले बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म को बनाने में 125 करोड़ रुपये का खर्च आया था और इसने भारत में 332.8 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी. दुनियाभर में इसने 367.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इस फिल्म को 16 अवॉर्ड मिले थे, जिनमें अजय देवगन को बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड, ओम राउत को बेस्ट डायरेक्टर और सैफ अली खान को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला था.
इस लड़ाई में तान्हाजी ने वीरगति प्राप्त की, लेकिन उनकी शहादत बेकार नहीं गई और मराठों ने कोंढाणा किले पर फिर से कब्जा कर लिया. फिल्म में अजय देवगन के साथ सैफ अली खान, शरद केलकर, काजोल और नेहा शर्मा जैसे कलाकार भी नजर आए थे. शरद केलकर ने छत्रपति शिवाजी महाराज की भूमिका निभाई थी, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा. फिल्म में सैफ विलेन की भूमिका में थे, जिन्होंने उदयभान सिंह राठौड़ का किरदार निभाया था. उनके शानदार अभिनय और परफॉर्मेंस को भी खूब तारीफें मिली थीं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़