Advertisement
trendingPhotos2658748
photoDetails1hindi

टूटकर एशिया से टकराएगी ऑस्ट्रेलिया की धरती, खत्म हो जाएगा इस महाद्वीप का अस्तित्व, कंगारुओं का क्या होगा?

Australia To Collide With Asia: ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप अपनी जगह से खिसककर एशिया महाद्वीप से टकरा रहा है. यह प्रक्रिया तेज होती जा रही है. इससे जमीन के इकोसिस्टम में काफी बदलाव आ सकता है. 

1/6

वैज्ञानिकों ने चिंता जताई है कि ऑस्ट्रेलिया धीरे-धीरे एशिया के उत्तर की तरफ बढ़ रहा है. यह महाद्वीप हर साल 2.8 इंच ( 7 सेंटीमीटर) के स्तर से खिसक रहा है. इससे भूवैज्ञानिक परिवर्तन देखने को मिलेगा.खासतौर पर किसी एक इलाके के परिद्दश्य, जैव विविधता और जलवायु में बदलाव आएगा. 

2/6

इस घटना की स्टडी करने वाले ऑस्ट्रेलिया की कर्टिन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर झेंग-जियांग ली ने कहा कि यह एक चक्रीय पैटर्न का हिस्सा है, जिसमें महाद्वीप अलग-अलग हो जाते हैं और फिर अंत में एकसाथ वापस आ जाते हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया पृथ्वी के इतिहास में कई बार हो चुकी है. 

 

3/6

ऑस्ट्रेलिया में हो रही यह हलचल प्लेट टेक्टोनिक्स नाम के एक विशाल भूवैज्ञानिक प्रक्रिया का हिस्सा है. यह करोडों सालों से धरती के महाद्वीपों को आकार दे रही है. तकरीबन 80 मिलियन साल पहले ऑस्ट्रेलिया अंटार्कटिका से अलग हुआ था और पिछले 50 मिलियन सालों से यह लगातार नॉर्थ की तरफ बढ़ रहा है. 

 

4/6

वैज्ञानिकों का अनुमान है कि ऑस्ट्रेलिया को अपने साथ लेकर चलने वाली इंडो-ऑस्ट्रेलियन प्लेट एशिया से टकरा जाएगी, जिससे हत्वपूर्ण भूवैज्ञानिक और पर्यावरण से जुड़े कई परिवर्तन होंगे. खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया और एशिया के बीच भविष्य में यह टकराव जैव विविधता में परिवर्तन लाएगी. 

5/6

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया कंगारू, वॉम्बैट और प्लैटिपस जैसे दुनिया के कुछ सबसे अनोखे जानवरों का घर है. इस महाद्वीप के एशिया के साथ टकराने और इससे जुड़ने पर इन पूरी तरह से अलग प्रजातियों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है.   

6/6

ऑस्ट्रेलिया का खिसकना न सिर्फ भविष्य बल्कि वर्तमान के लिए चुनौतियां पैदा कर रहा है. साल 2016 में वैज्ञानिकों ने पाया था कि इस महाद्वीप के खिसकने से GPS कॉर्डिनेट सिस्टम को 1.5 मीटर (4.9 फीट) तक खिसक गया था. महाद्वीप में बदलाव होने पर नेविगेशन सिस्टम में भी काफी बदलाव आ सकता है. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़