जिस प्रद्युमन पर बैठे हैं एस जयशंकर उसका PM मोदी से है गहरा कनेक्शन, देखिए VIDEO
Advertisement
trendingNow12658567

जिस प्रद्युमन पर बैठे हैं एस जयशंकर उसका PM मोदी से है गहरा कनेक्शन, देखिए VIDEO

S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर असम दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने सोमवार की सुबह हाथियों के सवारी की और सफारी जीप का भी आनंद लिया है. अब जानकारी सामने आई है कि एस जयशंकर जिस हाथी पर बैठे थे उसका कनेक्शन पीएम मोदी के साथ भी गहरा है. 

जिस प्रद्युमन पर बैठे हैं एस जयशंकर उसका PM मोदी से है गहरा कनेक्शन, देखिए VIDEO

Foreign Minister S Jaishankar: विदेश मंत्री एस जयशंकर और 61 देशों के राजनयिकों ने सोमवार की सुबह काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में हाथी की सवारी की और जीप सफारी का आनंद लिया. ये राजनयिक रविवार रात विदेश मंत्री के साथ जोरहाट पहुंचे थे और आज सुबह काजीरंगा पहुंचे. राजनयिकों ने सबसे पहले पार्क के केंद्रीय रेंज कोहोरा में हाथी की सवारी का लुत्फ उठया. 

हाथियों पर सवारी के बाद खिलाया चारा

विदश मंत्री जयशंकर मशहूर हाथी प्रद्युम्न पर सवार हुए. ये वही हाथी है जिसे पीएम मोदी पहले गन्ना खिला चुके हैं. हाथी की सवारी के बाद उन्होंने यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल में शामिल पार्क के अंदर जीप सफारी का आनंद लिया. सफारी के बाद जयशंकर और कुछ राजनयिकों को हाथियों को चारा खिलाते हुए देखा गया. असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा, काजीरंगा से लोकसभा सदस्य कामाख्या प्रसाद तासा, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान की डायरेक्टर सोनाली घोष और डीएफओ अरुण विग्नेश सफारी के दौरान मेहमानों के साथ थे. 

fallback

गुवाहाटी जाएंगे एस जयशंकर

जयशंकर राजनयिकों के साथ शाम को लगभग 9000 कलाकारों के ज़रिए पेश किया जाने वाला झुमोर डांस देखने के लिए गुवाहाटी रवाना होंगे. वहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. ये राजनयिक मंगलवार को 'एडवांटेज असम 2.0 अवसंरचना एवं निवेश शिखर सम्मेलन' के उद्घाटन सत्र में भी भाग लेंगे. 

fallback

हिमंता बिस्वा सरमा क्या बोले?

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व सरमा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में कहा,'एक ऐतिहासिक यात्रा! कल रात विदेश मंत्री एस जयशंकर असम की ऐतिहासिक यात्रा पर 50 से ज्यादा मिशन प्रमुखों के साथ जोरहाट पहुंचे. इससे राज्य में विदेशी सहयोग के दरवाजे खुलेंगे. सभी का हार्दिक स्वागत है.'

पीएम मोदी ने प्रद्युम्न को खिलाया गन्ना

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मार्च 2024 में असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान और टाइगर रिजर्व का दौरा किया. अपनी दो घंटे की यात्रा में पीएम मोदी ने भी पार्क में हाथी और जीप सफारी का आनंद लिया. पीएम मोदी ने इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. जिसमें वो हाथी को गन्ना खिला रहे थे. पीएम मोदी ने लिखा था,'लखीमाई, प्रद्युम्न और फूलमाई को गन्ना खिलाते हुए. काजीरंगा गैंडों के लिए जाना जाता है, लेकिन वहां कई अन्य प्रजातियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में हाथी भी हैं.'

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news