Jio Financial Services Share: मुकेश अंबानी के इस शेयर में लगातार तीसरे द‍िन ग‍िरावट, इतने रुपये पर कर रहा ट्रेंड
Advertisement
trendingNow11837372

Jio Financial Services Share: मुकेश अंबानी के इस शेयर में लगातार तीसरे द‍िन ग‍िरावट, इतने रुपये पर कर रहा ट्रेंड

JFSL share Price: जेएफएसएल (JFSL) के शेयर बीएसई पर 265 रुपये प्रति शेयर और एनएसई पर 262 प्रति शेयर पर ल‍िस्‍टेड हुआ था. प्रॉफ‍िट बुक‍िंग और भारी ब‍िकवाली के कारण शेयर तीन द‍िन में ही 15 प्रत‍िशत तक ग‍िर गया है.

Jio Financial Services Share: मुकेश अंबानी के इस शेयर में लगातार तीसरे द‍िन ग‍िरावट, इतने रुपये पर कर रहा ट्रेंड

Jio Financial Services Share Price: मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (JFSL) का शेयर बुधवार को फ‍िर से 5% ग‍िर गया. इसके साथ ही शेयर में लो सर्किट लग गया. लिस्टिंग के बाद से शेयर में गिरावट का यह लगातार तीसरा द‍िन है. बीएसई पर जेएफएसएल का शेयर मंगलवार के 239.20 रुपये के मुकाबले 5% कम 227.25 पर खुला. दूसरी तरफ एनएसई पर भी जेएफएसएल (JFSL) का शेयर 5 प्रत‍िशत ग‍िरकर 224.65 पर पहुंच गया.

21 अगस्‍त को हुई ल‍िस्‍ट‍िंग

रिलायंस इंडस्ट्रीज की फाइनेंश‍ियल ब्रांच जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) ने 21 अगस्त को शेयर बाजार में निराशाजनक शुरुआत की. जेएफएसएल (JFSL) के शेयर बीएसई पर 265 रुपये प्रति शेयर और एनएसई पर 262 प्रति शेयर पर ल‍िस्‍टेड हुआ था. प्रॉफ‍िट बुक‍िंग और भारी ब‍िकवाली के कारण शेयर तीन द‍िन में ही 15 प्रत‍िशत तक ग‍िर गया है. 21 अगस्‍त को ल‍िस्‍ट‍िंग के दौरान शेयर 278.20 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया था.

आपको बता दें जुलाई में डी-मर्जर के बाद ज‍ियो फाइनेंश‍ियल, रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) से अलग हुई थी. उस समय इसके शेयर की कीमत 261.85 रुपये तय हुई थी. जियो फाइनेंशियल का मार्केट कैप 1.60 लाख करोड़ रुपये है. लिस्टिंग के बाद ऐसे न‍िवेशकों को सबसे ज्‍यादा फायदा हुआ है, ज‍िनके पास रिकॉर्ड डेट यानी 20 जुलाई तक आरआईएल (RIL) का शेयर बना रहा. डी-मर्जर प्रोसेस के तहत निवेशकों को 1:1 रेश्यो से शेयर द‍िया गया है.

Trending news