Prime Minister Surya Ghar Free Electricity Scheme: बिजली इस्तेमाल करते वक्त मन में महीने के आखिरी में आने वाले बिल का ख्याल कहीं न कहीं जरूर बना रहता है. बिजली का ज्यादा इस्तेमाल घर के बजट को प्रभावित करता है.
Trending Photos
Prime Minister Surya Ghar Free Electricity Scheme: बिजली इस्तेमाल करते वक्त मन में महीने के आखिरी में आने वाले बिल का ख्याल कहीं न कहीं जरूर बना रहता है. बिजली का ज्यादा इस्तेमाल घर के बजट को प्रभावित करता है. और अगर यह अचानक से आधे से भी ज्यादा कम हो जाए तो बहुत राहत का भी अहसास होता है. लेकिन जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के लोगों ने अपना बिजली का बिल लगभग ना के बराबर कर दिया. उधमपुर के लोगों का बिजली के बिल को कम करने का तरीका आपको भी हैरान कर देगा.
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
उधमपुर में बिजली कट और हर महीने हजारों के बिल को लेकर लोग लंबे समय से परेशानी का सामना कर रहे थे. जब से प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना उधमपुर में पहुंची है, लोगों को बड़ी राहत मिली है. इस योजना के साथ जुड़कर लोग 24 घंटे बिजली की सुविधा का लाभ ले रहे हैं, साथ ही अब यहां के लोगों के घर पर हर महीने बिजली का बिल 100 रुपये से भी कम आ रहा है.
बिजली का बिल न के बराबर
इस योजना का लाभ ले रहे शेखर मोदी ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा चलाई जा रही 'प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' से काफी सहूलियत हो रही है. उधमपुर में बिजली के काफी कट लगते थे. सोलर पैनल लगने से बिजली के कट भी कम हुए हैं और बच्चों को पढ़ाई के लिए पर्याप्त समय भी मिल रहा है. सोलर पैनल लगाने से इस महीने महज 12 रुपये बिल आया है. पहले दो से तीन हजार रुपये आता था. 95 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी भी मिल रही है. हर महीने कम से कम 2500 से 3 हजार रुपये का बिल कम आ रहा है.
धड़ाधड़ हो रहे रजिस्ट्रेशन
इंजीनियर सुनील दत्त ने कहा कि 'प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' के तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि सोलर की बिजली से कट लगने की समस्या भी दूर होगी. इस योजना को लेकर लोगों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है करीब 700 पंजीकरण आ चुके हैं. 30 जगहों पर सोलर पैनल लगा दिए गए हैं और 60 पर काम चल रहा है. इसमें 60 फीसद तक की सब्सिडी मिल रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस योजना का लाभ लें और घरों की छतों पर सोलर पैनल जरूर लगवाएं.
बिल की टेंशन खत्म
कमला ने बताया कि पहले बिजली का बिल 4 से 5 हजार रुपये महीना आता था. लेकिन, सोलर पैनल लगाने के बाद अब महज हजार रुपये बिल आ रहा है. पीएम सूर्य घर योजना से काफी लाभ हुआ है. पीएम मोदी की यह बढ़िया स्कीम है. घर पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार की ओर से सब्सिडी भी मिल रही है.
बिजली जाने की भी समस्या से निजात
पहले बिजली चली जाती थी, तो काफी दिक्कतें होती थीं. लेकिन इस योजना से बिजली 24 घंटे रहती है और मैं समझता हूं कि इस योजना का लाभ सभी को लेना चाहिए. निधि गुप्ता ने कहा कि सोलर पैनल लगाने से काफी राहत मिल रही है. गर्मियों के दिनों में काफी कट लगते थे. बच्चों को दिक्कत होती थी. लेकिन इस योजना से बिजली 24 घंटे आती है. दिक्कतें कम हो गई हैं. राधिका ने कहा कि इस योजना से पहले 5 हजार रुपये बिल आता था. अब हर महीने 12 रुपये बिल आ रहा है. एसी, कूलर भी चला सकते हैं. इस योजना को शुरू करने के लिए पीएम मोदी का बहुत बहुत आभार.
(एजेंसी इनपुट के साथ)