Advertisement
trendingPhotos2602715
photoDetails1hindi

सपने में दिख जाए ये सफेद पक्षी, समझिए बहुत जल्द पलटने वाली है किस्मत; दौलत से हो जाएंगे मालामाल

अक्सर इंसान सोते वक्त सपने में तरह-तरह की चीजों को देखता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में देखी गई हर चीज का अपना अलग-अलग महत्व और संकेत होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में कुछ पक्षियों को देखना बेहद शुभ संकेत देता है. विशेष रूप से सपने में एक सफेद पक्षी का देखना स्वप्न शास्त्र के लिहाज से बेहद शुभ है. आइए जानते हैं कि सपने में किस सफेद पक्षी को देखना किस्मत पलटने का संकेत माना गया है.

सपने में हंस को देखना शुभ

1/5
सपने में हंस को देखना शुभ

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में खूबसूरत पक्षी हंस को देखना बहुत शुभ संकेत देता है. सपने में पानी में तैरते हुए हंस को देखना हो या हंसों का जोड़ा देखना, ये आने वाले अच्छे समय का संकेत देते हैं.

हंस को दाना खिलाते देखना

2/5
हंस को दाना खिलाते देखना

इसके अलावा अगर आप कोई इंसान सपने में हंस को दाना खिलाते हुए देख रहा है तो इसका संकेत है कि आने वाले समय में भाग्य अचानक चमकने वाला है. 

घर में मांगलिक कार्य

3/5
घर में मांगलिक कार्य

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हंस से जुड़े ऐसे सपने घर में मांगलिक कार्य होने का भी संकेत देते हैं. यह स्वप्न इस बात का संकेत देता है कि आने वाले समय में घर में कोई बड़ा मांगलिक कार्य संपन्न होगा.

होगी आर्थिक परेशानी दूर

4/5
होगी आर्थिक परेशानी दूर

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में हंस को देखना इस बात की ओर भी इशारा करता है कि आने वाले समय में आर्थिक परेशानियां दूर होने वाली है. साथ ही घर में अचनाक सुख-समृद्धि आने वाली है.

मरा हुआ हंस देखना अशुभ

5/5
मरा हुआ हंस देखना अशुभ

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में काला या मरा हुआ हंस देखना बहुत अशुभ फल देता है. यह स्वप्न इस बात की ओर इशारा करता है कि आने वाले समय में कोई आर्थिक नुकसान हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़