सर्दियों के मौसम में गर्म-गर्म चाय पीना भला किसे पसंद नहीं होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं मिल्क टी सेहत के लिए काफी हानिकारक होता है. आइए जानते हैं चाय में 1 ऐसी क्या चीज मिलाने से चाय जहर बन जाती है!
ठंड के मौसम में गर्म चाय पीना लगभग हर किसी को पसंद होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं. मिल्क टी सेहत के लिए खतरनाक होती है.
हर्बल टी तो सेहत के लिए अच्छी मानी जाती हैं लेकिन मिल्क टी सेहत के लिए खतरनाक होती है. दरअसल मिल्क टी में चीनी होती है जो कि सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है. चाय में चीनी मिलाना सेहत के लिए काफी हानिकारक हो सकता है.
चाय में दूध और चीनी डालने से इसका स्वाद तो बढ़ जाता है लेकिन यह पाचन तंत्र के लिए हानिकारक होती है. ज्यादा मात्रा में मिल्क टी पीने से डायजेशन खराब होने का खतरा बना रहता है.
भारतीय लोगों की सुबह चाय से शुरू होती है. अधिकतर लोग सुबह खाली पेट मिल्क टी का सेवन करते हैं. खाली पेट मिल्क टी पीने से डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है.
दिन में ज्यादा चाय पीने से शरीर में कैल्शियम की कमी हो सकती है. इसके अलावा ज्यादा चाय पीने से लिवर भी खराब हो सकता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें
ट्रेन्डिंग फोटोज़