Multibagger Share: कभी 2 रुपये पर था यह शेयर और नहीं म‍िले खरीदार, अब 3200 पहुंचने पर खूब पछता रहे लोग
Advertisement
trendingNow11299320

Multibagger Share: कभी 2 रुपये पर था यह शेयर और नहीं म‍िले खरीदार, अब 3200 पहुंचने पर खूब पछता रहे लोग

Multibagger Stock Tips: स्‍टॉक मार्केट में न‍िवेश करने के कुछ न‍ियम होते हैं. यद‍ि आपने उन न‍ियमों को ध्‍यान में रखा तो आप कम समय में बंपर कमाई कर सकते हैं. लेक‍िन आपने सूझ-बूझ से काम नहीं क‍िया तो यह आपको कंगाल भी बना सकता है.

Multibagger Share: कभी 2 रुपये पर था यह शेयर और नहीं म‍िले खरीदार, अब 3200 पहुंचने पर खूब पछता रहे लोग

Multibagger Stock Tips: शेयर बाजार में आपकी क‍िस्‍मत काम कर गई तो आप कम समय में सफलता की सीढ़‍ियां चढ़ सकते हैं. लेक‍िन इसके ल‍िए जरूरी है आपकी पारखी नजर और सही समय न‍िवेश क‍िया गया पैसा. कई पेनीस्‍टॉक और मल्टीबैगर स्‍टॉक (Multibagger Stocks) ने प‍िछले कुछ सालों में बंपर र‍िटर्न देकर न‍िवेशकों के चेहरे पर खुश‍ियां ला दी हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही शेयर के बारे में बताएंगे ज‍िसने बंपर र‍िटर्न देने के सभी र‍िकॉर्ड को पीछे छोड़ द‍िया है.

र‍िटर्न देखकर खुद न‍िवेशक भी हैरान
जी हां, इस शेयर का र‍िटर्न देखकर खुद न‍िवेशक भी हैरान हैं. इस शेयर ने न‍िवेशकों को 1.6 लाख प्रत‍िशत का छप्परफाड़ र‍िटर्न द‍िया है. अगर आपने अभी तक इस शेयर में न‍िवेश नहीं क‍िया है तो च‍िंता की बात नहीं है, आप अभी भी इसमें इनवेस्‍ट कर सकते हैं. यह शेयर है आयशर मोटर्स (Eicher Motors) का. आयशर मोटर्स, बुलेट बनाने वाली रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी है.

शेयर ने 3,202 का हाई लेवल टच क‍िया
आयशर मोटर्स का शेयर कुछ ही साल में 2 रुपये से चढ़कर 3200 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया है. इस शेयर ने न‍िवेशकों को 160000 प्रत‍िशत का रिटर्न दिया है. कंपनी के शेयर प‍िछले छह महीने में ही 24 प्रत‍िशत से ज्‍यादा का र‍िटर्न द‍िया है. बीएसई पर 12 अगस्‍त की दोपहर को शेयर का भाव 3,191 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसी कारोबारी सत्र में शेयर ने 3,202 का हाई लेवल भी टच क‍िया.

31 साल में 1 लाख के हुए 16 करोड़
आयशन मोटर्स के शेयर के 52 हफ्ते के हाई लेवल की बात करें तो यह 3,265.95 रुपये है. वहीं इसका लो लेवल 2,159.55 रुपये है. 17 अक्टूबर 2001 को आयशर का यह शेयर 1.91 रुपये के स्तर पर था. अगर उस समय क‍िसी ने इस शेयर में एक लाख रुपये का न‍िवेश क‍िया होगा और उसने अपना न‍िवेश बनाए रखा होगा तो आज यह बढ़कर 16 करोड़ हो गया होगा.

10 साल में 1 लाख के हुए 16 लाख
इस शेयर ने प‍िछले 10 साल में भी बंपर र‍िटर्न द‍िया है. 10 अगस्त 2012 को BSE में आयशर का शेयर का भाव 206.98 रुपये का था. 12 अगस्त 2022 को कंपनी का शेयर 3191 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यद‍ि क‍िसी ने 10 साल पहले एक लाख रुपये न‍िवेश क‍िए होंगे और निवेश को बनाए रखा होगा तो मौजूदा समय में यह बढ़कर 16 लाख रुपये हो गए होते.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news