IOB News: 723 करोड़ का प्रॉफ‍िट सुन चढ़ गया इस सरकारी बैंक का शेयर, न‍िवेशकों की बल्‍ले-बल्‍ले
Advertisement
trendingNow12076484

IOB News: 723 करोड़ का प्रॉफ‍िट सुन चढ़ गया इस सरकारी बैंक का शेयर, न‍िवेशकों की बल्‍ले-बल्‍ले

चेन्‍नई के इस बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 555 करोड़ रुपये रहा था. आईओबी (IOB) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसका परिचालन लाभ बढ़कर 1,780 करोड़ रुपये हो गया.

IOB News: 723 करोड़ का प्रॉफ‍िट सुन चढ़ गया इस सरकारी बैंक का शेयर, न‍िवेशकों की बल्‍ले-बल्‍ले

Indian Overseas Bank Share Price: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) के शेयर में बुधवार को दो प्रत‍िशत से भी ज्‍यादा की तेजी देखी गई. कारोबारी सत्र के अंत में बैंक का शेयर 5 प्रत‍िशत से ज्‍यादा चढ़कर 46.07 रुपये पर पहुंच गया. बैंक के शेयर में तेजी का कारण मौजूदा व‍ित्‍तीय वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) का नेट प्रॉफ‍िट 30 प्रत‍िशत उछाल के साथ 723 करोड़ रुपये पहुंचना माना जा रहा है. बैंक की तरफ से आमदनी का कारण डूबे कर्ज में कमी को बताया गया.

555 करोड़ रुपये का फायदा

चेन्‍नई के इस बैंक का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 555 करोड़ रुपये रहा था. आईओबी (IOB) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसका परिचालन लाभ बढ़कर 1,780 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर, 2022 को समाप्त तिमाही में 1,540 करोड़ रुपये रहा था. बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आमदनी 7,437 करोड़ रुपये रही, जो बीते व‍ित्‍तीय वर्ष की समान तिमाही में 6,006 करोड़ रुपये रही थी.

बैंक की ब्याज आमदनी दिसंबर, 2023 तिमाही में 6,176 करोड़ रुपये हो गई जो दिसंबर, 2022 तिमाही में 5,056 करोड़ रुपये थी. संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) दिसंबर 2023 के अंत तक घटकर कुल लोन का 3.90 प्रतिशत रह गईं. यह एक साल पहले 8.19 प्रतिशत थीं. इसी तरह, बैंक का शुद्ध एनपीए (NPA) घटकर 0.62 प्रतिशत रह गया, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2.43 प्रतिशत था.

शेयर का हाल
इंड‍ियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) का शेयर मंगलवार को 43.73 रुपये पर बंद हुआ था. बुधवार की शुरुआत में यह शेयर 44.42 रुपये पर खुला. कारोबारी सत्र के दौरान यह शेयर 46.84 रुपये के हाई लेवल पर पहुंचा. इस दौरान यह 43.50 रुपये के लो लेवल तक ग‍िरा. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 20.87 रुपये है और हाई लेवल 51 रुपये है.

Trending news