दिखाई नहीं देता मगर 17 लोगों को सुला दिया मौत की नींद, कश्मीर में हाहाकार; एक्शन में आई सरकार
Advertisement
trendingNow12616098

दिखाई नहीं देता मगर 17 लोगों को सुला दिया मौत की नींद, कश्मीर में हाहाकार; एक्शन में आई सरकार

Rajouri Deaths: ये बीमारी आखिर किसने फैला दी. विज्ञान प्रयोगशाला ने यह खुलासा किया है कि बीमारी का कारण कोई वायरस, बैक्टीरिया या संक्रमण नहीं, बल्कि एक जहरीला पदार्थ है.

दिखाई नहीं देता मगर 17 लोगों को सुला दिया मौत की नींद, कश्मीर में हाहाकार; एक्शन में आई सरकार

What is Neurotoxin: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से बुरी खबर सामने आई है. यहां के बडहाल इलाके में एक रहस्यमय बीमारी ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. पिछले कुछ ही समय में इस बीमारी ने 17 लोगों की जान ले ली जिससे पूरे इलाके में हाहाकार मच गया है. सरकार ने तुरंत हरकत में आते हुए चिकित्सा और सुरक्षा प्रबंधों को सख्त कर दिया है. सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और एक मेडिकल अलर्ट जारी कर दिया गया है. इस घटना ने ना सिर्फ स्थानीय प्रशासन बल्कि पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया है. ये बीमारी आखिर किसने फैला दी.

बेहाल लोग..230 से ज्यादा पृथकवास में
अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों को एहतियातन पृथकवास में भेजा है. अब तक 230 लोगों को राजौरी के नर्सिंग कॉलेज पृथकवास केंद्र में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है और इस रहस्यमय बीमारी के स्रोत का पता लगाने के लिए दिन-रात प्रयासरत है. मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने खुद स्थिति की निगरानी की.

न्यूरोटॉक्सिन की मौजूदगी, जांच जारी
प्रारंभिक जांच में लखनऊ स्थित विष विज्ञान प्रयोगशाला ने यह खुलासा किया है कि बीमारी का कारण कोई वायरस, बैक्टीरिया या संक्रमण नहीं, बल्कि एक जहरीला पदार्थ है जिसे 'न्यूरोटॉक्सिन' कहा जाता है. यह टॉक्सिन तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचाता है और संभावित रूप से मौत का कारण बन सकता है. इसके बाद, पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) ने इस मामले में आपराधिक पहलुओं की जांच शुरू कर दी है. 50 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, लेकिन अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचा गया है.

प्रशासन का प्रयास लेकिन जनता में डर
राजौरी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमरजीत सिंह भाटिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सर्दियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं ताकि चिकित्सा सेवाएं निर्बाध रूप से जारी रह सकें. उन्होंने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध लक्षण के मामले में तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की है. इस भयावह स्थिति ने गांव के लोगों के बीच भारी डर और अनिश्चितता पैदा कर दी है.

क्या है न्यूरोटॉक्सिन, कैसे करता है असर?
न्यूरोटॉक्सिन एक ऐसा जहरीला पदार्थ है जो सीधे तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है. यह प्राकृतिक रूप से सांप, बिच्छू, या जहरीले पौधों में पाया जा सकता है या मानव निर्मित हो सकता है. इसका असर मस्तिष्क, रीढ़ की हड्डी और तंत्रिकाओं पर पड़ता है, जिससे व्यक्ति के शरीर में लकवा, सांस लेने में कठिनाई या यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस मामले में न्यूरोटॉक्सिन की पहचान और इसके स्रोत का पता लगाना बेहद जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news