'जल्दी आओ बाबू यार, मन हो रहा है.'...कैब ड्राइवर ने महिला को भेजा फूहड़ मैसेज, शिकायत की तो...
Advertisement
trendingNow12616430

'जल्दी आओ बाबू यार, मन हो रहा है.'...कैब ड्राइवर ने महिला को भेजा फूहड़ मैसेज, शिकायत की तो...

Delhi Crime news: दिल्ली NCR की एक महिला ने सोशल मीडिया पर बताया कि कैसे उन्हें उबर के एक ड्राइवर की ओर से अश्लील मैसेज भेजा गया. जब उन्होंने उबर से इसकी शिकायत की तो उन्हें सहानुभुति के अलावा और कुछ भी नहीं मिला. 

'जल्दी आओ बाबू यार, मन हो रहा है.'...कैब ड्राइवर ने महिला को भेजा फूहड़ मैसेज, शिकायत की तो...

Delhi Crime News: दिल्ली NCR समेत कई महानगरों में लोग यात्रा करने के लिए उबर जैसे कई राइड-हेलिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं. इन ऐप्स के जरिए उपभोगता को किसी भी समय पर बिना ज्यादा इंतजार किए टैक्सी, बाइक या रिक्शा की सुविधा मिलती है. ऐसे ही दिल्ली NCR की रहने वाली तान्या शर्मा नाम की एक वकील ने भी यात्रा करने के लिए राइड-हेलिंग ऐप उबर को बुक किया, हालांकि कुछ ही देर में इस ऐप के जरिए ऑटो बुक करना उनकी जी का जंजाल बन गया.

ये भी पढ़ें- संपत्ति को लेकर किया था हेर-फेर, भारत के पड़ोसी देश में पूर्व राष्ट्रपति का बेटा गया जेल

 

' जल्दी आओ बाबू यार, मन हो रहा है...'
तान्या शर्मा ने लिंक्डइन पर शेयर किए एक पोस्ट में बताया कि उन्हें उबर की सवारी से जुड़ी एक परेशान कर देने वाली घटना का सामना करना पड़ा. तान्या के मुताबिक राइड बुक करने के बाद उन्हें उबर के ड्राइवर की ओर से कुछ अश्लील मैसेज भेजे गए. जब उन्होंने ड्राइवर से कहा कि वह 5 मिनट देरी से आएंगी तो ड्राइवर ने उनसे कहा,' जल्दी आओ बाबू यार, मन हो रहा है.'  घटना को लेकर जब तान्या ने उबर में शिकायत दर्ज की तो उन्हें बस मायूसी हाथ लगी. 

उबर की लापरवाही 
अपने लिंक्डिइन पोस्ट में तान्या ने लिखा,' हम 21वीं सदी में जी रहे हैं फिर भी लोगों के लिए प्रतिदिन हालात इतने दयनीय और दर्दनाक हैं कि एक ऑटो चालक भी दिनदहाड़े आपको परेशान कर सकता है. शहर के सबसे पॉश इलाकों में से एक जगह पर मैंने उबर बुक किया और पांच मिनट के अंदर ही मुझे उससे परेशान करने वाले संदेश मिलने लगे. मैंने बुकिंग रद्द कर दी और शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उबर इंडिया की शिकायत निवारण प्रक्रिया में पीड़ित को सिर्फ एक सहानुभूतिपूर्ण संदेश भेजना और फिर उसे भूल जाना ही शामिल है. क्या यह ऐसे ही काम करता है?' सोशल मीडिया पर इस घटना की काफी निंदा की गई. तान्या ने बाद में उबर के शिकायत अधिकारी हेमंत कुमार चेंगनागरी से मिलि प्रतिक्रिया पर भी एक अपडेट शेयर किया. उन्होंने लिखा,' क्या होगा अगर आपकी नीति के इन तथाकथित 48 घंटों के दौरान अन्य महिलाओं के साथ भी ऐसा ही हुआ? क्या आप मेरी सुरक्षा और उन महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं?' 

ये भी पढ़ें- हाईवे के बीच में था घर, हटाने के लिए सरकार दे रही थी करोड़ों, मना करके अब पीट रहा सिर

 

ड्रा्इवर को किया बैन 
घटना को लेकर बढ़ते दबाव और आलोचना के बीच उबर ने आखिरकार आरोपी ड्राइवर को अपने प्लेटफॉर्म से बैन किया. इसके बाद तान्या ने एक और फॉलोअप पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा,' मेरा समर्थन करने वाले और अपने अनुभव साझा करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद. मैं आभारी हूं कि इस स्थिति के दौरान मेरे आस-पास लोग थे. उबर ने अब इस मुद्दे को संबोधित किया है और ड्राइवर को बैन कर दिया है, यह सुनिश्चित करते हुए कि वह किसी और के साथ ऐसा व्यवहार न दोहरा सके. मैं सभी से ऐसे मामलों को आगे बढ़ाने और इन मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का आग्रह करती हूं' 

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news