Ration Card: योगी सरकार का बड़ा आदेश, यूपी में इन लोगों को नहीं म‍िलेगा फ्री राशन! आज ही करें यह काम
Advertisement
trendingNow12625054

Ration Card: योगी सरकार का बड़ा आदेश, यूपी में इन लोगों को नहीं म‍िलेगा फ्री राशन! आज ही करें यह काम

Free Ration in Uttar Pradesh: उत्‍तर प्रदेश में यद‍ि आप भी सरकार की फ्री राशन‍ सुव‍िधा का फायदा उठा रहे हैं तो ई-केवाईसी प्रोसेस पूरा कराना जरूरी है. यद‍ि आपने यह नहीं कराया तो हो सकता है 15 फरवरी के बाद आपको राशन म‍िलने में परेशानी हो. 

Ration Card: योगी सरकार का बड़ा आदेश, यूपी में इन लोगों को नहीं म‍िलेगा फ्री राशन! आज ही करें यह काम

Ration Card e-kyc: अगर आपके पास राशन कार्ड है और आप उस पर फ्री राश‍न का फायदा ले रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से राशन कार्ड को लेकर जरूरी अपडेट जारी क‍िया गया है. सरकार की तरफ से जारी नोट‍िफ‍िकेशन में लाभार्थियों से जल्द से जल्द ई-केवाईसी (e-KYC) प्रोसेस पूरा करने के लि‍ए कहा गया है. फूड एंड सप्‍लाई ड‍िपार्टमेंट ने राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी प्रोसेस को पूरा करने की अंतिम त‍िथ‍ि 15 फरवरी, 2025 तय की है. नियम का पालन नहीं करने पर मुफ्त राशन मिलना बंद हो सकता है.

अब तक तीन बार बढ़ाई गई तारीख

खाद्य एंड लॉज‍िस्‍ट‍िक ड‍िपार्टमेंट की तरफ से पहले ही तीन बार इसकी तारीख को एक्‍सटेंड क‍िया जा चुका है. पहले यह तारीख 31 दिसंबर, 2024 थी. इसे दो बार पहले बढ़ाने के बाद अब 15 फरवरी तक कर दिया गया है. यद‍ि ई-केवाईसी (e-KYC) से जुड़ा प्रोसेस पूरा नहीं क‍िया गया तो राशन कार्ड धारकों को मुफ्त चावल और गेहूं मिलने में द‍िक्‍कत हो सकती है. ऐसे में क‍िसी भी तरह की परेशानी से बचने के ल‍िए जल्‍द से जल्‍द अपने ई-केवाईसी प्रोसेस को पूरा कर लें.

दूसरे राज्‍य वाले भी पूरा कर सकते हैं e-KYC

मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार समय सीमा बीतने के बाद नए राशन कार्ड जारी किए जाएंगे. गोरखपुर में ही करीब 6.62 लाख राशन कार्ड धारकों को अपना ई-केवाईसी प्रोसेस पूरा कराना है. यूपी के जो लोग दूसरे राज्यों में रहते हैं वे भी अपने राशन कार्ड नंबर का यूज करके अपना ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं. यद‍ि कोई राशन कार्ड धारक अपना वेर‍िफ‍िकेशन नहीं कराता है तो उसका नाम ल‍िस्‍ट से हटा दिया जाएगा, जिससे मिलने वाले राशन की मात्रा कम हो जाएगी.

राशन वितरण के लिए अयोग्य हो जाएंगे ऐसे लोग
जी न्‍यूज की अंग्रेजी वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार इटावा जिले में करीब 4 लाख लोगों ने अभी तक अपना ई-केवाईसी पूरा नहीं क‍िया है. यद‍ि आप तय समय सीमा तक संबंध‍ित प्रोसेस पूरा नहीं करेंगे तो ऐसे लोग लोग राशन वितरण के लिए अयोग्य हो जाएंगे. ई-केवाईसी प्रोसेस, जिसका मकसद लाभार्थियों की पहचान सत्यापित करना और नकली राशन कार्ड को खत्म करना है. ई-केवाईसी प्रोसेस को आप ऑनलाइन या राशन डीलर के ऑफ‍िस में जाकर पूरा कर सकते हैं.

ई-केवाईसी प्रोसेस करने के लिए लाभार्थियों को राशन कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड (optional), वोटर आईडी (optional), पासपोर्ट (optional) और बैंक पासबुक जैसे डॉक्‍यूमेंट देने होंगे. इस वेर‍िफ‍िकेशन से यह तय होता है क‍ि मुफ्त राशन का फायदा केवल योग्य व्यक्तियों को ही म‍िले. यदि कोई राशन कार्ड फर्जी पाया जाता है तो उसे रद्द कर दिया जाएगा. लाभार्थी अपना राशन कार्ड स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं या इसकी जानकारी के लि‍ए अपनी निर्धारित राशन की दुकान पर जा सकते हैं. 

Trending news