'किसने कहा कि मैं...' ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर छिड़े विवाद के बीच ममता बनर्जी का बयान
Advertisement
trendingNow12654501

'किसने कहा कि मैं...' ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर छिड़े विवाद के बीच ममता बनर्जी का बयान

Mamta Banerjee: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मंगलवार को प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले के प्रबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की थी. उन्होंने इस दौरान कहा था कि यह आयोजन 'मृत्यु कुंभ' में बदल गया है. इस बयान को लेकर TMC नेता की देशभर में जमकर आलोचना हुई. अब उन्होंने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

'किसने कहा कि मैं...'  ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर छिड़े विवाद के बीच ममता बनर्जी का बयान

Mamta Banerjee: बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वो सभी धर्मों का सम्मान करती हैं.  उनकी यह प्रतिक्रिया महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' बताने वाली विवादित बयान से उपजे विवाद के बीच आई है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने बनर्जी गुरुवार को इस बात पर जोर दिया कि धर्म किसी एक व्यक्ति का हो सकता है, लेकिन धार्मिक उत्सव सभी के लिए होते हैं.

दरअसल, ममता ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में बोलते हुए प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले के प्रबंधन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था कि यह आयोजन 'मृत्यु कुंभ' में बदल गया है, जिसमें भगदड़ की घटनाओं में लोगों की जान जा रही है. ममता ने अधिकारियों पर मृतकों की वास्तवित संख्या छिपाने का आरोप भी लगाया था. 

BJP ममता पर हमलावर
ममता के इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हमलावर है. हालांकि, ममता ने बढ़ते विवाद के बीच आकर कहा, 'किसने कहा कि मैं अपने धर्म का सम्मान नहीं करता? याद रखिए, धर्म एक व्यक्ति का होता है, लेकिन त्योहार सभी के लिए होते हैं. हमारे देश में कई राज्य हैं और हर राज्य की भाषा, शिक्षा, रहन-सहन, संस्कृति और मान्यताएं अलग-अलग हैं. लेकिन हम सभी संस्कृतियों का सम्मान करते हैं. इसीलिए विविधता में एकता हमारा दर्शन और विचारधारा है.'

'मानवता मेरा विषय है'
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने न्यूटाउन में नारायण हेल्थ सिटी की आधारशिला रखने के बाद एक प्रोग्राम को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा, 'कभी-कभी लोग मुझसे पूछते हैं कि आप पुरुष हैं या महिला, तो मैं जवाब देती हूं कि मैं खुद को इंसान मानती हूं और मानवता मेरा विषय है.'

गौरतलब है कि महाकुंभ के संगम नोज पर भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में कई लोग घायल हो गए थे. जबकि, सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस हादसे में 30 लोगों की मौत हुई थी. ( भाषा इनपुट के साथ )

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news