EPFO New Rules: सैलरीड क्लास को सुविधा देने के मकसद से नए साल में ईपीएफओ की तरफ से कई बदलाव किये जाने का प्लान किया जा रहा है. आइए जानते हैं साल 2025 में ईपीएफओ से जुड़े किन- किन नियमों में बदलाव होने की उम्मीद है?
Trending Photos
PF Rules: अगर आप भी सैलरीड क्लास हैं तो आपका भी पीएफ अकाउंट (EPFO) होगा. यह किसी भी नौकरीपेशा की सेविंग का सबसे अहम जरिया होता है. साल 2024 में नौकरीपेशा को ध्यान में रखकर इसमें कुछ बदलाव किये गए. लेकिन अब नया साल शुरू होने वाला है. ऐसे में नए साल में इससे जुड़े कई बदलाव होने की उम्मीद की जा रही है. एक-एक बदलाव आपसे जुड़ा है, ऐसे में इन बदलावों का असर आप पर सीधे तौर पर पड़ेगा. इन बदलावों से ईपीएफ में पैसा जमा करने का प्रोसेस और भी आसान हो जाएगा और लोगों को पहले से ज्यादा स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी. इससे लोगों को भविष्य में आर्थिक रूप से मजबूत बनाए रखने में मदद मिलेगी. आइए जानते हैं नए साल में होने वाले कुछ अहम बदलावों के बारे में-
एटीएम से निकलेगा पीएफ का पैसा!
पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि जल्द ही ईपीएफओ की तरफ से ऐसा एटीएम कार्ड जारी किया जाएगा, जिससे लोग किसी भी समय अपने ईपीएफ अकाउंट से पैसे निकाल सकेंगे. इस बदलाव के अगले साल से लागू होने की उम्मीद है. नए नियम से ईपीएफ से पैसे निकालने का प्रोसेस बहुत आसान और तेज हो जाएगा.
बढ़ जाएगी कॉन्ट्रीब्यूशन लिमिट
अभी तक ईपीएफ में हर महीने महज 15,000 रुपये तक की बेसिक सैलरी के हिसाब से ही पैसा जमा होता था. लेकिन अब सरकार का सोचना है कि लोग अपनी पूरी सैलरी के हिसाब से ईपीएफ अकाउंट में पैसा जमा कर सकें. इससे लोगों को भविष्य के लिए ज्यादा पैसा बचाने में मदद मिल सकेगी. अगर किसी की बेसिक सैलरी एक लाख रुपये है तो वह नए साल में 24000 रुपये महीना (एम्पलाई और एम्पलॉयर का मिलाकर) जमा कर सकेगा.
इक्विटी लिमिट भी बढ़ेगी
ईपीएफओ (EPFO) आपके और आपकी कंपनी की तरफ से जमा किये गए पैसे को अलग-अलग तरीकों से निवेश करता है ताकि उस पर ब्याज मिले और पैसा बढ़े. इनमें से एक तरीका एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश करने का भी है. ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से यह विचार किया जा रहा है कि जब ईटीएफ को बेचकर पैसा कमाए, तो उस पैसे का एक हिस्सा फिर से शेयरों और अन्य जगह पर निवेश कर दिया जाए. ऐसा करने से उम्मीद है कि ईपीएफओ आपके पैसे पर और ज्यादा ब्याज कमा सकेगा.
किसी भी ब्रांच से मिलेगी पेंशन
सितंबर 2024 में देश के लेबर एंड एम्पलायमेंट मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) को मंजूरी दी है. इसके बाद 78 लाख ईपीएफ पेंशनर्स को यह सुविधा मिलेगी कि देश में किसी भी बैंक की ब्रांस से अपनी पेंशन ले सकेंगे. इस सिस्टम को लागू करने से पहले अभी ईपीएफओ पेंशनर्स को पेंशन लेने के लिए किसी तय बैंक की ब्रांच में ही जाना होता था. अब वे देश के किसी भी हिस्से में रहकर अपनी पेंशन का पैसा निकाल सकेंगे.
हायर पेंशन को लेकर आखिरी तारीख
ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से सूचना जारी की गई है कि सभी कंपनियां अपने कर्मचारियों की सैलरी की जानकारी 31 जनवरी 2025 तक ईपीएफओ के पोर्टल पर अपलोड कर दें. इसके अलावा, अगर ईपीएफओ ने कोई जानकारी मांगी है तो कंपनियों को वह जानकारी भी 15 जनवरी 2025 तक देनी होगी. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि जिन लोगों ने ज्यादा पेंशन पाने के लिए आवेदन किया है उनका आवेदन जल्दी से जल्द प्रोसेस किया जा सके.