Share Market: मार्केट में जारी रहा उतार-चढ़ाव, ITC-RIL से मिला बाजार को सपोर्ट
Advertisement
trendingNow11973341

Share Market: मार्केट में जारी रहा उतार-चढ़ाव, ITC-RIL से मिला बाजार को सपोर्ट

Stock Market Today, 22 November: शेयर मार्केट में आज उतार-चढ़ाव जारी रहा है. आज के कारोबार के बाद में सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में क्लोज हुए हैं. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 92.47 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 66,023.24 अंक पर बंद हुआ.

Share Market: मार्केट में जारी रहा उतार-चढ़ाव, ITC-RIL से मिला बाजार को सपोर्ट

Stock Market Today, 22 November: शेयर मार्केट में आज उतार-चढ़ाव जारी रहा है. आज के कारोबार के बाद में सेंसेक्स-निफ्टी हरे निशान में क्लोज हुए हैं. 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 92.47 अंक या 0.14 प्रतिशत चढ़कर 66,023.24 अंक पर बंद हुआ. इसके अलावा दिन के कारोबार में सेंसेक्स ने 65,664.85 के निचले स्तर और 66,063.43 के ऊपरी स्तर को छुआ. इस दौरान बाजार को इन्फोसिस, आईटीसी और रिलायंस जैसे प्रमुख शेयरों में खरीदारी से मदद मिली.

आज के कारोबार के बाद में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 28.45 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 19,811.85 अंक पर बंद हुआ. वहीं, आज गिरावट वाली कंपनियों की लिस्ट में इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचडीएफसी बैंक और मारुति के शेयर नुकसान के साथ बंद हुए. 

बढ़त वाली कंपनियों की लिस्ट

सेंसेक्स की बढ़त वाली कंपनियों की लिस्ट में इन्फोसिस, एनटीपीसी, पावर ग्रिड, टाइटन, आईटीसी, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट में भी तेजी रही है. 

क्या है एक्सपर्ट की राय?

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, शोध विश्लेषक प्रशांत तापसे ने कहा है कि निवेशक वैश्विक बाजारों का अनुसरण कर रहे हैं, जहां मिलेजुले रुख के साथ सुस्ती है. किसी ताजा सकारात्मक संकेतक की कमी के कारण निवेशक सावधानी से कारोबार कर रहे हैं और चुनिंदा दांव लगा रहे हैं. व्यापक बाजारों में बीएसई मिडकैप 0.33 प्रतिशत बढ़ा, जबकि स्मॉलकैप 0.63 प्रतिशत गिर गया.

किस सेक्टर का कैसा रहा हाल?

सेक्टर के हिसाब से बात करें तो बिजली 1.41 प्रतिशत, वाहन 0.64 प्रतिशत, प्रौद्योगिकी 0.52, एफएमसीजी 0.34, पूंजीगत सामान 0.38 और तेल एवं गैस 0.36 प्रतिशत चढ़े. दूसरी ओर जिंस, वित्तीय सेवाएं, उद्योग, दूरसंचार और बैंक में गिरावट हुई.

ग्लोबल मार्केट का कैसा रहा हाल?

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे. यूरोपीय बाजार दोपहर के कारोबार में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजार मंगलवार को गिरकर बंद हुए थे.

गिरावट से उबरा था बाजार

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की टिप्पणियों में सतर्क रुख अपनाने और दर में कटौती का संकेत देने से परहेज करने के बावजूद बाजार दिन की गिरावट से उबर गया और मामूली लाभ के साथ बंद हुआ. दूसरी ओर बाजार में कुछ मुनाफावसूली भी हुई, क्योंकि निवेशकों की दिलचस्पी आईपीओ के जरिये प्राथमिक बाजार में थी. उन्होंने कहा कि बाजार का रुख सकारात्मक है, क्योंकि मुद्रास्फीति में नरमी और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में कमी से मध्यम अवधि में तेजी को समर्थन मिल रहा है.

FIIs ने की बिकवाली

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.46 प्रतिशत गिरकर 82.07 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मंगलवार को 455.59 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

इनपुट - भाषा एजेंसी

Trending news